/financial-express-hindi/media/post_banners/wWgUig8QFnjyrFQgKKCy.jpg)
HDFC का प्लान सब्सिडियरी कंपनी HDFC Capital की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का है. (File)
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd ने कहा है कि कंपनी का प्लान सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (HDFC Capital) की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक HDFC Capital की 10 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को बेची जाएगी. इसके लिए हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है. यह डील करीब 184 करोड़ रुपये ($24.09 million) की है.
बता दें कि 2 हफ्ते पहले ही हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने बैंकिंग सब्सिडियरी HDFC Bank के साथ मर्जर की जान​कारी दी थी. अब 2 हफ्ते बाद यह नई डील सामने आई है. ADIA, HDFC Capital के प्रबंधन वाले अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स में प्राइमरी इनवेस्टर भी है. वहीं HDFC Capital भारत में रियल एस्टेट सेक्टर पर केंद्रित प्राइवेट इक्विटी फंड्स के प्रबंधन के बिजनेस में है. एचडीएफसी कैपिटल टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश और भागीदारी के जरिये रियल एस्टेट सेक्टर में इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी अपनाने को बढ़ावा भी देती है.
2016 में शुरू हुई थी HDFC Capital
HDFC Capital की शुरूआत 2016 में हुई थी. HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख का कहना है कि यह डील HDFC Capital को ADIA की वैश्विक विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा. इससे HDFC Capital ग्लोबल और लोकल निवेशकों के लिए निवेश का एक प्रमुख प्लेटफाफर्म बन सकेगा. HDFC का कहना है कि वह भारत में किफायती और मिड इनकम हाउसिंग प्रोजेक्ट के विकास के लिए अतिरिक्त धन जुटाने के लिए प्रमुख ग्लोबल निवेशकों के साथ चर्चा में है.
शेयर में आई तेजी
HDFC के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर एनएसई पर 2 फीसदी मजबूत होकर 2,183 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि मंगलवार को यह 2140 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे HDFC बैंक के साथ मर्जर की खबरों के बाद शेयर में गिरावट बनी हुई थी. कल तक की बात करें तो बीते 2 हफ्ते में शेयर में करीब 19 फीसदी गिरावट आई थी और यह माके्रट कैप के लिहाज से बीएसई की टॉप 10 कंपनियों से बाहर हो गया था.