/financial-express-hindi/media/post_banners/c5WCFERCtwXbDFgiESAE.jpg)
HDFC Stock Price: HDFC के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं.
HDFC Stock Price: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों के बाद आज शेयर 5 फीसदी टूटकर 2710 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि गुरूवार को यह 2862 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है, लेकिन अनुमान से कुछ कमजोर. मार्च तिमाही में HDFC का मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4426 करोड़ रुपये रहा है. सालाना धार पर कुल रेवेन्यू भी करीब 36 फीसदी बढ़ गया है. वहीं कंपनी ने 44 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड का एलान किया है. कल नतीजों के बाद HDFC का शेयर 1 साल के हाई 2860 रुपये पर पहुंच गया था. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं.
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3290 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2862 रुपये के लिहाज से शेयर में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मार्च तिमाही में हाइएस्ट मंथली डिस्बर्समेंट हासिल किया है. होमलोन की डिमांड बनी हुई है और होमलोन पर बढ़ी ब्याज दरों का भी फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज का मानना है कि HDFC का मार्जिन FY24/FY25 के दौरान स्टेबल रहने का अनुमान है. वहीं ब्रोकरेज ने FY25 के लिए EPS अनुमान को 2 फीसदी बढ़ाया है. वहीं FY23-25 के दौरान HDFC के AUM और PAT में 14% CAGR की ग्रोथ दिख सकती है. जिससे RoA और RoE भी मजबूत रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस Nomura ने HDFC के शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 3100 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2862 रुपये है, यानी इसमें 8 फीसदी अपसाइड की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि HDFC की एसेट कवालिटी बेहतर हो रही है, ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) में तिमाही आधार पर 30 अंकों की कमी आई है और यह 1.2 फीसदी पर है. क्रेडिट कास्ट लो बना हुआ है.
ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने HDFC के शेयर पर “outperform” रेटिंग दी है और 3060 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए मार्च तिमाही स्टेबल रही है. कंपनी का फोकस HDFC Bank के साथ मर्जर पर रहेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है, मार्जिन बढ़ रहा है.
तिमाही नतीजे एक नजर में
HDFC ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 4426 करोड़ के करीब मुनाफा दर्ज किया है. यह सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी ज्यादा है. रेवेन्यू भी करीब 36 फीसदी बढ़कर 16,679.43 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने 44 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड का एलान किया है. HDFC का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 5,321 करोड़ हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4,601 करोड़ था. यानी इसमें सालाना आधार र 16 फीसदी ग्रोथ रही. कंपनी का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो मार्च तिमाही में 24.3 फीसदी रहा है, जबकि लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो 127.7 फीसदी रहा.
31 मार्च, 2023 तक, कंपनी का इनडिविजुअल लोन कुल AUM का 83 फीसदी था. इनडिविजुअल लोन बुक में 17% ग्रोथ रही है. AUM बेसिस पर लोन ग्रोथ 11 फीसदी था. होम लोन की मांग मजबूत बनी हुई है. होम लोन में ग्रोथ मुख्य रूप से मिड इनकम सेग्मेंट और हाई एड प्रॉपर्टीज में देखी गई. 31 मार्च, 2023 तक, ग्रॉस इनडिविजुअल नॉन परफॉर्मिंग लोन (NPLs) एक साल पहले के इनडिविजुअल पोर्टफोलियो के 0.99 फीसदी की तुलना में 0.75 फीसदी रह गया. जबकि ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग नॉन-इनडिविजुअल लोन, इनडिविजुअल पोर्टफोलियो के 4.76 फीसदी के मुकाबले 2.90 फीसदी रह गया.