/financial-express-hindi/media/post_banners/29ruRYcyv1jSHjW3N8Oi.jpg)
हेमानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hemani Industries) अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Hemani Industries IPO: एग्रोकेमिकल और स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी हेमानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hemani Industries) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के तहत, 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, इसके प्रमोटरों द्वारा 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
HMA Agro लाएगी 480 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, OFS के हिस्से के रूप में जयेश मोहन दामा, मोहन सुंदरजी दामा और मीनल मोहन दामा में से प्रत्येक द्वारा 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी 100 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी इसमें से 129.71 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल सायखा इंडस्ट्रियल एस्टेट में क्षमता विस्तार पर खर्च करेगी. आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 48.34 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए किया जाएगा. इसके अलावा 93.87 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी HCCPL में निवेश या उसके कुछ कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. 150 करोड़ रुपये की राशि कंपनी की लॉन्ग टर्म की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च की जाएगी. आय का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाना है.
जानें कंपनी के बारे में
गुजरात स्थित यह कंपनी अपने राजस्व का 60-70 प्रतिशत निर्यात से प्राप्त करती है. कंपनी की एशिया प्रशांत, लैटिन अमेरिका, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में मौजूदगी है. 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी को टैक्स के बाद 170.30 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ जबकि कुल राजस्व 1,148.31 करोड़ रुपये रहा. जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
(इनपुट-पीटीआई)