scorecardresearch

Stocks in News: Adani Enterprises, Infosys, BEL, Indian Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 2 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 2 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Adani Enterprises, Infosys, BEL, Indian Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Hero MotoCorp, Route Mobile, Bharat Electronics, Indian Bank, Adani Enterprises, Infosys, Aurobindo Pharma, Ramco Systems, Eicher Motors, RattanIndia Power, SIS,  GMR Power and Urban Infra, GMDC, SJVN, SIS, Olectra Greentech जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के लिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्लेरिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

Hero MotoCorp

दोपहिया वाहन कंपनी की अगस्त 2022 सेल्‍स में 1.92 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी ने अगस्‍त में 4,62,608 यूनिट की बिक्री की. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,53,879 यूनिट की बिक्री की थी.

Route Mobile

Advertisment

Route Mobile की प्रमोटर सुनीता संदीप गुप्ता ने कंपनी में एनएसई पर 1,432.7 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 6.75 लाख शेयर और बीएसई पर 1,431.09 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 6.25 लाख शेयर बेचे हैं.

Bharat Electronics

दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त) और सीएफओ ने नवरत्न डिफेंस पीएसयू Bharat Electronics के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला है.

Indian Bank

Indian Bank ने शनिवार से फंड-बेस्‍ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) की मार्जिल कास्‍ट को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है, जिससे अधिकांश कंज्‍यूमर लोन महंगे हो जाएंगे. इसने ट्रेजरी बिलों पर बेंचमार्क की गई उधार दरों को भी संशोधित किया है.

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज 30 सितंबर से निफ्टी 50 इंडेक्स में श्री सीमेंट की जगह लेगा. निफ्टी नेक्स्ट 50 में, अदानी टोटल गैस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी, एम्फैसिस, संवर्धन मदरसन और श्री सीमेंट जिन्‍हें रिप्‍लेस करेंगे उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, ल्यूपिन, माइंडट्री, पीएनबी, SAIL और जायडस लाइफ हैं.

Infosys

आईटी सेवा कंपनी Infosys ने यूरोप स्थित जीवन विज्ञान परामर्श और प्रौद्योगिकी फर्म बेस लाइफ साइंस का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. BASE ने नॉर्डिक्स क्षेत्र में इंफोसिस के पदचिह्न का और विस्तार किया है और वाणिज्यिक, चिकित्सा, डिजिटल मार्केटिंग, नैदानिक, नियामक और गुणवत्ता जानकारी वाले डोमेन विशेषज्ञों को लाएगा.

Aurobindo Pharma

Aurobindo Pharma की सहायक कंपनी क्यूराटेक बायोलॉजिक्स ने भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च क्षमता की एक सेल कल्‍चर मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी स्थापित करके अपने संचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह सुविधा वित्त वर्ष 26 तक पूरी तरह से चालू होने की संभावना है.

Eicher Motors

रॉयल एनफील्ड ने अगस्त में 70,112 यूनिट बेचीं, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 45,860 यूनिट की तुलना में 53 फीसदी ज्‍यादा हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक कंपनी ने 3.12 लाख यूनिट की बिक्री की.

Eicher Motors Indian Bank Adani Power Adani Enterprises Hero Motocorp Stocks In Focus