scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे SBI, Hero MotoCorp, Adani Green, M&M; समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stocks-in-news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stock-to-watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Hero MotoCorp, State Bank of India, Adani Enterprises, Adani Green Energy, Vedanta, M&M, Hindustan Zinc, Dr Reddy's Lab, PVR INOX, M&M Financial Services, Texmaco Rail Engineering, PB Fintech जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Hero MotoCorp

देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (hero-motocorp) सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी में मौजूदा शेयरधारक से 140 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके अलावा, हीरो ने 1 मार्च, 2024 से विवेक आनंद को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है.

State Bank of India

Advertisment

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (state-bank-of-india) ने कैनपैक ट्रेंड्स में 3,70,644 शेयर या 6.35 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद के लिए लेनदेन दस्तावेजों को  लगभग 50 करोड़ रुपये में निष्पादित किया है. कैनपैक कागज-आधारित पैकेजिंग समाधान प्रदान करता है. यह हिस्सेदारी 1349 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी जाएगी.

Adani Green Energy

अडानी ग्रीन एनर्जी ने दो ‘स्टेप-डाउन’ अनुषंगी कंपनियों अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड के विलय की घोषणा की है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी सोलर एनर्जी लिमिटेड ने 13 दिसंबर 2023 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड का विलय कर लिया.

M&M

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा के लोकप्रिय एसयूवी मॉडल स्कॉर्पियो-एन को वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी एएनसीएपी ने शून्य रेटिंग दी है. हालांकि, कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा मानकों के अनुरूप जरूरी बदलाव करने की प्रतिबद्धता जताई है. ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एएनसीएपी) ने एक बयान में कहा कि महिंद्रा स्कॉर्पियो को जांच में मिली सुरक्षा रेटिंग इसके सभी संस्करणों पर लागू होती है. 

Hindustan Zinc

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी एक खदान में ईवी (विद्युत चालित) ट्रक की तैनाती शुरू कर दी है. कंपनी ने इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के साथ साझेदारी में आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का पहला बेड़ा शुरू किया है. भारतीय परिस्थितियों के लिए तैयार किए गए, इन ट्रकों में प्रत्येक की उल्लेखनीय 55-टन वजन ढोने की क्षमता है, साथ ही प्रभावशाली चार्जिंग क्षमता भी है, जो केवल 90 मिनट में 20 से 100 प्रतिशत तक जा सकती है. 

Vedanta

वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) अपने कर्जों की अदायगी के लिए 1.25 अरब डॉलर का वित्तपोषण हासिल करने में सफल रही है. इस बीच, एसएंडपी ग्लोबल ने वीआरएल की रेटिंग को घटा दिया है. वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि इस वित्तपोषण से उसे दीर्घावधि में टिकाऊ पूंजी ढांचा खड़ा करने में मदद मिलेगी.

stocks in news State Bank Of India stock to watch Hero Motocorp