/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/aZ2YcM9wP9NWos4GbUGa.jpg)
IPO News : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के सब्सक्रिप्शन में भले ही सुधार हुआ है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड स्टॉक के प्रीमियम में कोई सुधार नहीं हुआ है. (Pixabay)
Hexaware Technologies Subscription Status Day 3 : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पांस मिला है. आईपीओ अपने तीसरे दिन शाम 4 बजे तक यह 2.04 गुना या 204 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. भले ही सब्सक्रिप्शन में सुधार हुआ है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड स्टॉक के प्रीमियम में कोई सुधार नहीं हुआ है और यह करीब जीरो फीसदी है. यह आईपीओ आज यानी 14 फरवरी 2025 को बंद हो रहा है. 17 फरवरी को शेयर अलॉटमेंट होना है, जबकि 19 फरवरी को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
किस कैटेगरी को कितना सब्सक्रिप्शन
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज को तीसरे और आखिरी दिन शाम 4 बजे तक 2.04 गुना या 204 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.11 गुना भरा है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 6.89 गुना भरा है. जबकि NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.21 गुना ही भर पाया है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 0.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. आईपीओ का साइज 8750 करोड़ रुपये है, जबकि इसे अबतक 12,570 करोड़ रुपये की बोली मिली है.
कंपनी के फेवर में 7 बड़े फैक्टर
1. इंडस्ट्री में कॉम्प्रेहेंसिव सॉल्यूशन के माध्यम से गहन डोमेन एक्सपर्टीज प्रदान की गई है.
2. एक स्ट्रैटेजिक पिलर के रूप में इनोवेशन के साथ एआई-लेड डिजिटल क्षमताओं और प्लेटफार्म को इन-हाउस बनाया गया है.
3. डाइवर्सिफाइड ब्लू-चिप कस्टमर बेस के साथ लॉन्ग टर्म और एंबेडेड रिलेशनशिप.
4. गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी ग्राहकों के अधिग्रहण और विस्तार पर केंद्रित है.
5. प्रमाणित और कुशल टैलेंट पूल के साथ ग्लोबल, स्केलेबल, फ्लेक्सीबल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल.
6. अनुभवी और स्थायी नेतृत्व, मजबूत ऑर्गेनाइजेशनल कल्चर.
7. ग्रोथ और कैश जेनरेशन का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड.
सोर्स: ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी
कंपनी की 7 प्रमुख स्ट्रैटेजी
ऑफरिंग और प्लेटफार्म में लगातार सुधार करना.
मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों को गहरा और विस्तारित करना.
हाई वैल्यू वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए बड़े ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ना.
अलग अलग क्षेत्रों और उद्योगों में रणनीतिक रूप से विस्तार करना.
एडवांस टैलैंट तैयार करना और कास्ट ऑफ डिलीवरी को ऑप्टिमाइज करना.
परिचालन सुधार पर फोकस करना.
स्ट्रैटेजिक एमएंडए का लक्ष्य नई क्षमताओं और एक्सपैंडेड जियोग्राफिक फुटप्रिंट पर है.
सोर्स: ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)