scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Hindalco, Adani Green, Wipro, JFSL, LIC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 अगस्‍त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Hindalco, Adani Green, Vedanta, Vodafone Idea, JFSL, LIC, TVS Supply Chain Solutions, Piramal Enterprises, BEML, RITES, Polycab India, Bharat Forge, Wipro, SJS Enterprises, Shriram Properties, NBCC जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Hindalco

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि कंपनी माल ढुलाई वैगन और यात्री डिब्बों के लिये ‘एक्सट्रूजन’ सुविधा तथा तांबा एवं ई-अवशिष्ट के पुनर्चक्रण संयंत्र पर कुल 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ‘एक्सट्रूजन’ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें संबंधित धातु पर हाइड्रोलिक प्रेस द्वारा बहुत अधिक दाब के जरिये किसी डाई से उसको निकाला जाता है और जरूरत अनुसार आकार-प्रकार की वस्तु प्राप्त की जाती है.

Adani Green

Advertisment

अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा है कि बीएसई और एनएसई ने कंपनी पर निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने के लिए अलग-अलग 2.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बोर्ड की संरचना से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है, जिसमें एक महिला निदेशक की नियुक्ति न होना भी शामिल है.

Vedanta

उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने अपने राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए न्यूनतम 9.5 डॉलर की कीमत मांगी है. कंपनी ने ईंधन की बिक्री के लिए जारी निविदा में यह जानकारी दी. वेदांता एक अक्टूबर से शुरू होने वाली तिमाही में राजस्थान की बाड़मेर घाटी में आरजे-ओएन-90/1 ब्लॉक से प्रतिदिन छह लाख मानक घन मीटर गैस का उत्पादन करेगी.

JFSL, LIC

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) में 6.66 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में 6.660 फीसदी शेयरधारिता हासिल कर ली है.

Bharat Forge

कंपनी द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी, भारत फोर्ज एल्युमीनियम यूएसए, इंक. को प्रदान की गई गारंटी की वैधता अवधि को संशोधित किया गया है. जेपी मॉर्गन बैंक के पक्ष में जारी की गई 15.5 मिलियन डॉलर की राशि पहले 27 नवंबर, 2023 तक वैध थी. इस गारंटी में संशोधन किया गया है और संशोधित वैधता अवधि 31 जुलाई, 2026 तक है.

Hindalco Vedanta Adani Green Energy Lic Stocks In Focus