scorecardresearch

Hindalco Outlook: दो दिन में 8% कमजोर हुआ हिंडाल्को लेकिन अब 30% मुनाफा कमाने का मौका, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों दे रहे खरीदारी की सलाह

Hindalco Outlook: हिंडाल्को के भाव मंगलवार को इंट्रा-डे की 634.6 रुपये की हाई से करीब 9 फीसदी तक फिसल चुके हैं लेकिन इसमें आगे 30 फीसदी तक मुनाफे का चांस है.

Hindalco Outlook: हिंडाल्को के भाव मंगलवार को इंट्रा-डे की 634.6 रुपये की हाई से करीब 9 फीसदी तक फिसल चुके हैं लेकिन इसमें आगे 30 फीसदी तक मुनाफे का चांस है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Hindalco Outlook: दो दिन में 8% कमजोर हुआ हिंडाल्को लेकिन अब 30% मुनाफा कमाने का मौका, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों दे रहे खरीदारी की सलाह

Hindalco Outlook: आदित्य बिरला ग्रुप की एलुमिनियम और तांबा बनाने वाली दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) अगले पांच साल वित्त वर्ष 2023-2027 में 801 करोड़ डॉलर (60.70 हजार करोड़ रुपये) निवेश करेगी. इसमें 458 करोड़ डॉलर अमेरिकी एलुमिनियम सब्सिडियरी कंपनी नोवेलिस और अमेरिका में निवेश होगा जबकि भारतीय ऑपरेशन में 343 करोड़ डॉलर निवेश होंगे. निवेश योजना का ऐलान होने के बाद पिछले दो दिनों में इसके शेयर करीब 8 फीसदी फिसल चुके हैं और बीएसई पर आज (31 मार्च) इंट्रा-डे में 574.50 रुपये के भाव तक फिसल गया.

हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस निवेश का असर कंपनी के कारोबार पर दिखेगा और एलुमिनियम के बढ़ते भाव से निवेशकों को मौजूदा भाव पर खरीदारी करने पर करीब 30 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका है. एलुमिनियम के महंगे होने के चलते कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा. पिछले दो दिनों में हिंडाल्को कमजोर हुआ है लेकिन इस साल 2022 में अब तक यह बीएसई पर करीब 20.72 फीसदी मजबूत हुआ है और पिछले एक साल में 76.50 फीसदी मजबूत हुआ है.

Advertisment

Axis Bank का शेयर दे सकता है 44% रिटर्न, बाजार को पसंद आई Citi के साथ डील, कई ब्रोकरेज हुए बुलिश

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

  • नोवेलिस में निवेश से हिंडाल्को द्वारा एलुमिनियम की उत्पादन क्षमता सालाना 1.3 मिलियन टन और बढ़ जाएगी.
  • नोवेलिस दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी एलुमिनियम उत्पादक और सबसे बड़ी एलुमिनियम रिसाइकलिंग कंपनी है. इसकी कैन बॉड स्टॉक में 40 फीसदी की वैश्विक हिस्सेदारी है जिसकी मांग मजबूत बनी रहने वाली है.
  • सबसे कम लागत में एलुमिनियम बनाने वाली कंपनियों में हिंडाल्को भी शुमार है और उत्कल रिफायनरी से यह कम खर्च में इसे तैयार करती है. इसकी लागत आगे और भी कम होने वाली है.
  • कंपनी अपनी एलुमिनियम क्षमता में बढ़ोतरी और वैल्यू ऐड प्रोडक्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए डाउनस्ट्रीम और अपस्ट्रीम में विस्तार कर रही है. इसका असर ईबीआईटीडीए मार्जिन में दिखेगा.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर दिलाएगा 20% रिटर्न! चेक करें आपने लगाए हैं पैसे या नहीं?

इतना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 2022-23 एलएमई (लंदन मेटल एक्सचेंज) एलुमिनियम के भाव के अनुमान में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है और इसके मुताबिक यह 3300 डॉलर (2.5 लाख रुपये) प्रति टन तक पहुंच सकता है. हालांकि उसके बाद के वित्त वर्ष 2024 में भाव के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और यह 2400 डॉलर (1.82 लाख रुपये) प्रति टन रह सकता है क्योंकि यूरोप में स्थिति तब तक सामान्य हो सकती है और मेटल क्राइसिस कम हो सकती है. ऐसे में मोतीलाल ओसवाल ने इसकी बाई रेटिंग को बरकार रखते हुए निवेश के लिए टारगेट प्राइस 700 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. हालांकि एक और ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये प्रति शेयर पर रखा है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Hindalco Industries Hindalco