/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/sqBWl0qcos3HcqyY2Ro5.jpg)
मेटल सेक्टर की दिग्गज Hindalco के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. (image: pixabay)
Hindalco Stock Price: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindalco Industries के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 427 रुपये पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 408 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के मार्च तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. इस दौरान सालाना आधार पर मुनाफा दोगुना बढ़ गया है. रेवेन्यू में भी 38 फीसदी इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद कंपनी के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस की भी राय पॉजिटिव है. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस के टारगेट देखें तो Hindalco के शेयर में 38 फीसदी रिटर्न मिलने की गुंजाइश है.
Paradeep Phosphates की बाजार में सुस्त एंट्री, 42 रु का शेयर 44 रु पर हुआ लिस्ट, मिला 4% रिटर्न
तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Hindalco के मार्च तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 38 फीसदी और तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है. Novelis पर मैनेजमेंट का गाइडेंस पॉजिटिव है, इसका लॉन्ग टर्म आउटलुक उत्साह बढ़ाने वाला है. मैनेजमेंट का अनुमान है कि कोयला महंगा होने से एल्यूमीनियम का प्रोडक्शन कास्ट बढ़ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि नीलामी में हाल ही में जीती गई कोल माइंस चकला और मीनाक्षी से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने में 24-36 महीने लगेंगे. क्योंकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी भी अधूरी है. इसलिए, हायर कैप्टिव कोल प्रोडक्शन से निकट अवधि में राहत से इनकार किया है
ब्रोकरेज हाउस ने FY23 के लिए EBITDA/PAT के अनुमान में 16 फीसदी और 22 फीसदी की कटौती की है. शेयर में 555 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 408 रुपये के लिहाज से इसमें 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
अर्निंग और कैश फ्लो मजबूत
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसमें 565 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यानी करंट प्राइस से 38 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की अर्निंग मजबूत है और कैश फ्लो भी बेहतर है. जबकि शेयर अंडरपरफॉर्मर रहा है. यह जसिटफाई नहीं हो रहा है. मैनेजमेंट के पोटेंशियल पॉलिसी एक्शन के चलते आगे शेयर में तेजी दिख रही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)