/financial-express-hindi/media/post_banners/M33WC87EPtoA4wp2FvVU.jpg)
Hindustan Unilever Q3 Results: देश की प्रमुख FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
Hindustan Unilever Q3 Results: देश की प्रमुख FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान कंपनी के कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 7.9 फीसदी का इजाफा हुआ. इसी दौरान कंपनी की टोटल इनकम यानी कुल आय 16.35 फीसदी बढ़ी है. कंपनी के सीएमडी संजीव मेहता ने आने वाले दिनों में कंज्यूमर डिमांड में रिकवरी की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि महंगाई का सबसे बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है.
HUL के मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी
HUL के गुरुवार को घोषित रिजल्ट्स के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 2,481 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 2,300 करोड़ रुपये के कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट के मुकाबले 7.9 फीसदी अधिक है. यह जानकारी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.
हिंदुस्तान यूनीलिवर ने बताया है कि तीसरी तिमाही (Q3 FY23) के दौरान उसकी कन्सॉलिडेटेड टोटल इनकम यानी कुल आय 15,707 करोड़ रुपये है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (Q3 FY22) में HUL ने 13,499 करोड़ रुपये की कन्सॉलिडेटेड टोटल इनकम अर्जित की थी. यानी पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कन्सॉलिडेटेड कुल आय में 16.35 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसी अवधि में कंपनी के कुल खर्चे (total expenses) 12,225 करोड़ रुपये रहे, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कुल व्यय 10,329 करोड़ रुपये रहा था.
महंगाई का सबसे बुरा दौर बीत गया : HUL
नतीजों पर टिप्पणी करते हुए HUL के CMD संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन का सिलसिला कायम रखा है. उन्होंने कहा कि HUL का बेहतर प्रदर्शन कंपनी की रणनीतिक स्पष्टता (strategic clarity), उस पर अमल करने में मिली कामयाबी, ब्रैंड्स की मजबूती और बेहतर वित्तीय प्रबंधन (dynamic financial management) का नतीजा है. मेहता ने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि महंगाई का सबसे बुरा दौर पीछे छूट चुका है, लिहाजा आने वाले दिनों में कंज्यूमर डिमांड में रिकवरी देखने को मिल सकती है. उन्होंने भारत के FMCG सेक्टर के भविष्य पर भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि ये सेक्टर मीडियम से लॉन्ग टर्म में बेहतर प्रदर्शन करेगा और HUL जिम्मेदारी के साथ काम करते हुए लगातार बेहतर और प्रॉफिटेबल ग्रोथ हासिल करने में सफल रहेगी.