/financial-express-hindi/media/post_banners/cswO5gbhU7kkgke57uMh.jpg)
Frozen मीट एक्सपोर्टर HMA एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) अपना आईपीओ लाने जा रही है.
HMA Agro Industries IPO: Frozen मीट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी HMA एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 480 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के तहत, 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा, 330 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, ओएफएस के हिस्से के रूप में वाजिद अहमद द्वारा 120 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की जाएगी. वहीं, गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी और जुल्फिकार अहमद कुरैशी में से प्रत्येक के द्वारा 49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जाएंगे. इसके अलावा परवेज आलम 14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी 135 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी. इसके साथ ही, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.
Joyalukkas IPO: गोल्ड रिटेल कंपनी लाएगी 2300 करोड़ का आईपीओ! SEBI में किया आवेदन, जानें पूरी डिटेल
जानें कंपनी के बारे में
आगरा स्थित यह फर्म भारत में frozen बफैलो मीट प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है. इसके प्रोडक्ट्स को दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है. इसकी 90 प्रतिशत से अधिक बिक्री एक्सपोर्ट से होती है. मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष में, कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट 73 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेशन्स से कुल आय 1,720 करोड़ रुपये रही. आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है.