/financial-express-hindi/media/post_banners/4f6gW3KZgMGjvlnoCMS3.jpg)
Home First Finance IPO Listing: बीएसई पर होम फर्स्ट फाइनेंस की लिस्टिंग 612 रुपये पर हुई.
Home First Finance IPO: इंडिगो पेंट्स के बाद होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी की शेयर बाजार में बुधवार को शानदार लिस्टिंग हुई है. बीएसई पर होम फर्स्ट फाइनेंस की लिस्टिंग 612 रुपये पर हुई. यह इश्यू प्राइस से 18.18 फीसदी अधिक रहा. एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 20 फीसदी प्रीमियम के साथ 618 रुपये पर हुई. कुछ ही मिनटों में इसके शेयर 637 रुपये के भाव पर पहुंच गए. यह शेयर बाजार में 2021 की तीसरी सफल लिस्टिंग है. लिस्टिंग कीमत पर होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का मार्केट कैपिटल 5,349 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से 26.26 गुना अधिक अभिदान मिला था. कंपनी के 1.56 करोड़ शेयरों के मुकाबले 41.64 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली थी.
मुंबई की अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस ने 21 जनवरी को साल 2021 का तीसरा आईपीओ लॉन्च किया था. होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी ने इस आईपीओ से करीब 1154 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 517.518 रुपये तय था. 21 जनवरी से 25 जनवरी तक इस आईपीओ खुला था. आईपीओ लॉन्च करने के पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 346 करोड़ रुपये जुटााए थे. होम फर्स्ट फाइनेंस के आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों का था. यानी कम से कम 28 शेयरों के लिए बोली लगानी थी. अपर प्राइस बैंड 518 रुपये के लिहाज से देखें तो निवेशकों को इसमें कम से कम 14,504 रुपये निवेश करना था.
कंपनी का एवरेज होम लोन टिकट साइज 10 लाख रुपये है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा कंपनी ने गुजरात और महाराष्ट्र समेत 11 राज्यों में 70 ब्रांचों का एक व्यापक डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बना लिया है.
Budget Stocks: बजट के बाद निवेश के लिए चुनें बेस्ट शेयर, पूरे साल होती रहेगी कमाई
कंपनी की वित्तीय सेहत
होम फर्स्ट फाइनेंस की शुरुआत 2010 में हुई थी. कंपनी टेक्नोलॉजी ड्राइवेन अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. कंपनी लो और मिडिल क्लास कस्टमर्स को होमलोन देती है. 11 राज्यों के 60 के करीब जिलो में कंपनी ने 50 हजार से ज्यादा कस्टमर्स को लोन सैंक्शन किया है. सितंबर 2020 तक कंपनी का एयूएम 3,730 करोड रुपये था. जबकि नेट वर्थ 988 करोड़ रुपये, कंपनी का ग्रॉस नॉन परफार्मिंग एसेट 0.74 फीसदी था. सितंबर 2020 तक की बात करें तो पिछले साल की पहली छमाही में कंपनी के मुनाफे में 44 फीसदी की सालाना ग्रोथ रही. कंपनी को 6 महीने में 52.95 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि रेवेन्यू 37 फीसदी ग्रोथ के साथ 88.2 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 79.25 करोड़ का मुनाफा हुआ. जबकि इस 151.27 करोड़ का रेवेन्यू आया.