scorecardresearch

Cricket World Cup: क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से होटल, एविएशन, QSR समेत इन सेक्टर को मिलेगा बूस्ट; ये शेयर दे सकते हैं हाई रिटर्न

Cricket World Cup Impact on Stocks: वर्ल्‍ड कप से ओवरआल कई सेक्‍टर को सीधे या इनडायरेक्‍ट फायदा मिलेगा. इनमें होटल, फूड एंड बेवरेजेज, होटल सेक्‍टर शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों के पास यह वर्ल्‍ड कप एक बेहतर मौके के रूप में आया है.

Cricket World Cup Impact on Stocks: वर्ल्‍ड कप से ओवरआल कई सेक्‍टर को सीधे या इनडायरेक्‍ट फायदा मिलेगा. इनमें होटल, फूड एंड बेवरेजेज, होटल सेक्‍टर शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों के पास यह वर्ल्‍ड कप एक बेहतर मौके के रूप में आया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
ICC Cricket World Cup

Hospitality Sector: वर्ल्‍ड कप के चलते होटल सेक्‍टर, एविएशन, क्‍यूएसआर और टूरिज्‍म सेक्‍टर समेत पूरे हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलेगा. (PTI)

Sector to Benefit From ICC Cricket World Cup: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का बुखार इंडिया पर चढ़ चुका है. इसी हफ्ते शुरू होने वाले इस महाकुंभ के लिए जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. जिन जिन शहरों में मैच का आयोजन हो रहा है, वहां होटक बुकिंग की दर डेली एवरेज बुकिंग की कई गुना पहुंच गई है. वहीं उन शहरों में या कनेक्‍ट करने वाले रूट के लिए हवाई जहाज के टिकट की भी डिमांड पीक पर है. इसेस जहां होटक कमरों के लिए बुकिंग का रेट 6 से 7 गुना बढ़ गया है, वहीं फ्लाइट भी 2 से 3 गुना महंगी हो गई है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह वर्ल्‍ड कप सिर्फ भारत में ही खेला जाना है और निश्चित रूप से इसके चलते होटल सेक्‍टर, एविएशन, क्‍यूएसआर और टूरिज्‍म सेक्‍टर समेत पूरे हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलेगा. ऐसे में इन सेक्‍टर के स्‍टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Accenture के कमजोर गाइडेंस से इंडियन IT शेयरों में बिकवाली, TCS, Infosys, Wipro में बड़ी गिरावट, क्या हैं इसके मायने

होटल बुकिंग से लेकर फ्लाइट सब कुछ महंगा

Advertisment

खासतौर से भारतीय क्रिकेट टीम को जहां जहां खेलना है, उन सभी शहरों में होटल की बुकिंग में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासतौर से अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता में डिमांड में सामान्य से करीब 800 फीसदी तक उछाल है. बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. मैचों की मेजबानी करने वाले प्रमुख शहरों के लिए हवाई किराये में 2 से 3 गुना बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4 स्‍टार और 5 स्‍टार होटलों का किराया 10-15 गुना बढ़ गया है.

SME IPO: साल 2013 में 65% एसएमई आईपीओ रहे सुपरहिट, 12 ने लिस्टिंग पर ही दिए 100% से ज्यादा रिटर्न

किन सेक्‍टर को मिलेगा बूस्‍ट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि साल 2011 के बाद क्रिकट वर्ल्‍ड कप अब भारत में होने जा रहा है. पहली बार है जब पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है. जिसे लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है. वर्ल्‍ड कप से ओवरआल कई सेक्‍टर को सीधे या इनडायरेक्‍ट फायदा मिलेगा. इनमें होटल, फूड एंड बेवरेजेज, होटल सेक्‍टर शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों के पास यह वर्ल्‍ड कप एक बेहतर मौके के रूप में आया है और वे इन सेक्‍टर से जुड़ी मजबूत कंपनियों पर दांव खेल सकते हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह के अनुसार वर्ल्‍ड कप के चलते होटल बुकिंग से लेकर फ्लाइट के टिकट सभी की डिमांड बढ़ी है, जिसके चलते बुकिंग रेट भी बढ़ गया है. आगे यह और महंगा होगा. इससे होटल सेक्‍टर और एविएशन सेक्‍टर तो फायदे में रहेंगे ही. दूसरी ओर इससे क्विक सर्विस रेस्‍टोरेट यानी क्‍यूएसआर सेग्‍मेंट को भी फायदा मिलेगा.

इन सेक्टर को भी फायदा

विश्व कप के दौरान अक्सर टीम जर्सी, क्रिकेट बैट व गेंद सहित अन्य सामानों और क्रिकेट से संबंधित कपड़ों की मांग बढ़ जाती है. स्पोर्ट अपैरल और इससे जुड़े सामान बनाने वाली कंपनियों को भी फायदा हो सकता है. वहीं टूर्नामेंट के दौरान बड़ी स्क्रीन वाली टीवी, साउंड सिस्टम और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की सेल्स भी बढ़ जाती है, जिससे इन सेक्टर की कंपनियों को फायदा हो सकता है. ट्रांसोर्ट सेक्टर भी बेनेफिशियरी साबित होगा.

किन शेयरों में आ सकती है तेजी

  1. Indian Hotels Company
  2. Jubilant FoodWorks
  3. Interglobe Aviation
  4. IRCTC
  5. Varun Beverages
  6. United Spirits
  7. Zomato

(सलाह: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Icc World Cup 2023 Indian Hotels Aviation Hospitality Tourism