/financial-express-hindi/media/post_banners/eHQ0zMwz6g1JxC4Vq66I.jpg)
अप्रैल-जून की अवधि के दौरान घरों की बिक्री में 81 फीसदी की गिरावट होने का अनुमान है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/CIZTs0lsnHYMTqv7EcrR.jpg)
इस साल अप्रैल-जून की अवधि के दौरान घरों की बिक्री में 81 फीसदी की गिरावट होने का अनुमान है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनरॉक (Anarock) ने गुरुवार को कहा कि कोरोना महामारी और उसके बाद लॉकडाउन की वजह से बिक्री घटकर 12,740 यूनिट्स रह सकती है. एनरॉक ने रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल-जून 2019 के दौरान सात बड़े शहरों में 68,600 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपोलियन रीजन (MMR), पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, चैन्नई और कोलकाता शामिल हैं.
नए लॉन्च में 2019 के इसी अवधि के मुकाबले 98 फीसदी की गिरावट हो सकती है. यह उस अवधि के करीब 69,000 यूनिट्स से घटकर केवल 1,390 यूनिट्स हो सकती है.
लॉकडाउन का सेक्टर पर बड़ा असर
एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि इस तिमाही के ज्यादातर भाग में पूरे लॉकडाउन की वजह से नए लॉन्च और घरों की बिक्री दोनों में बड़ी गिरावट की उम्मीद है. देशव्यापी लॉकडाउन 25 जून को कोरोना वायरस माहामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू किया गया था, जिससे निर्माण के साथ बिक्री का काम भी रूक गया था. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी अब घरों की बिक्री में बड़ा रोल निभा रही है. बहुत से डेवलपर अब अपनी डिजिटल सेल्स की क्षमता को मजबूत कर रहे हैं.
दिल्ली-NCR में 83% गिरावट का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल-जून की अवधि के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले घरों की बिक्री में 83 फीसदी की गिरावट होने का अनुमान है. यह 12,640 यूनिट्स से घटकर 2,100 यूनिट्स हो सकती है. मुंबई मेट्रोपोलियन रीजन (MMR) में सेल समीक्षा अवधि के दौरान 83 फीसदी गिरकर 21,360 यूनिट्स से 3,620 यूनिट्स रह सकती है. बेंगलुरू में बिक्री 2,990 यूनिट्स है, जो 13,150 यूनिट्स से 77 फीसदी की गिरावट है.
पुणे में सेल 79 फीसदी गिरकर 10,490 यूनिट्स से घटकर 2,160 रह सकती है. जबकि हैदराबाद में 4,430 यूनिट्स से घटकर 660 यूनिट रह सकती है, जिसमें 85 फीसदी गिरावट का अनुमान है. चैन्नई में सेल 2,990 यूनिट्स से घटकर 480 यूनिट्स होने का अनुमान है. कोलकाता में भी 79 फीसदी गिरावट का अनुमान है. यहां सेल 3,540 यूनिट से घटकर 730 यूनिट रह सकती है.
(Input: PTI)