scorecardresearch

दिवाली से दिवाली: निवेशकों ने कमा लिए 17 लाख करोड़; किन शेयरों ने किया मालामाल, कहां डूबे पैसे

Diwali to Diwali Return: पिछले साल दिवाली से अबतक दिवाली के बीच शेयर बाजार में काफी कुछ हलचल देखने को मिली है.

Diwali to Diwali Return: पिछले साल दिवाली से अबतक दिवाली के बीच शेयर बाजार में काफी कुछ हलचल देखने को मिली है.

author-image
FE Online
New Update
jefferies, Nifty, midcaps

Jefferies' Nifty target of 15,800 implies a 20x 12M forward PE - 10 per cent derating from the current level

Diwali to Diwali Return: पिछले साल दिवाली से अबतक दिवाली के बीच शेयर बाजार में काफी कुछ हलचल देखने को मिली है. इस बीच उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स ने निवेशकों को करीब 10 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले साल 27 अक्टूबर के बाद से दिवाली में एक शानदार रैली रही और जनवरी 2020 में सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया. लेकिन मार्च में कोरोना वायरस महामारी के चलते बाजार अपने कई महीनों के लो पर आ गया. बाजार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच मजबूती से बाउंस बैक किया और इस दिवाली एक बार फिर रिकॉर्ड हाई बनाया दिया. इस दौरान पिछले 1 साल में कई शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों की दौलत में 1264 फीसदी तक का इजाफा किया.

दिवाली के बाद से बाजार की चाल

पिछले साल 27 अक्टूबर के बाद से सेंसेक्स में अबतक 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. 27 अक्टूबर 2019 को सेंसेक्स 39250 के स्तर पर था. यह 10 नवंबर 2020 को 10 फीसदी तेजी के साथ 43,277.65 के स्तर पर बंद हुआ है. इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी बीएसई स्मालकैप इंडेक्स में रहा है.

Advertisment

स्मालकैप इंडेक्स 13310 के स्तर से बढ़कर 15232 के स्तर पर पहुंच गया, यानी इसमें 14 फीसदी की तेजी रही. वहीं मिडकैप इंडेक्स में 7 फीसदी तेजी रही और यह 14441 के स्तर से बढ़कर 15544 के स्तर पर पहुंच गया. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 में 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. यह इंडेक्स 15048 से बढ़कर 16302 के स्तर पर पहुंच गया.

इस साल खूब रही हलचल

संवत 2076 की बात करें तो जनवरी से अबतक बाजार में अच्छा खासा उतार चढ़ाव देखने को मिला है. जनवरी में सेंसेक्स और निफ्टी ने हाई बनाया, लेकिन 24 मार्च को सेंसेक्स 25638.9 और निफ्टी 7511 के निचले स्तरों पर आ गए. वहीं, 9 नवंबर को पुराने से हाई से 200 दिनों बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर रिकॉर्ड हाई बनाया. 10 नवंबर को सेंसेक्स ने 43316 का और निफ्टी ने 12644 का फ्रेश हाई टच किया.

दिवाली से दिवाली: निवेशकों ने कमाए 17 लाख करोड़

27 अक्टूबर 2019 से अबतक की बात करें तो निवेशकों की दौलत में करीब 17 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 27 अक्टूबर को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,49,31,338.13 करोड़ रुपये था. वहीं, 10 नवंबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,66,29,176.75 करोड़ के करीब पहुंच गया. यानी दिवाली से अब तक निवेशकों की दौलत में करीब 17 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

इन शेयरों ने किया मालामाल

आलोक इंडस्ट्रीज: 1264 फीसदी

अडानी ग्रीन: 886 फीसदी

डिक्सॉन टेक्नोलॉजी: 264 फीसदी

लॉरस लैब: 255 फीसदी

अल्काइल एमींस: 224 फीसदी

ग्रेनुअल्स इंडिया: 209 फीसदी

नवीन फ्लोरीन: 189 फीसदी

इंडियामार्ट इंटरमहेश: 184 फीसदी

टाटा कम्युनिकेशंस: 184 फीसदी

बिरला सॉफ्ट: 180 फीसदी

यहां हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

फ्यूचर रिटेल: -81 फीसदी

अरविंद फैशन: -71 फीसदी

जीई पावर इंडिया: -66 फीसदी

रेमंड: -65 फीसदी

ओमेक्स: -63 फीसदी

स्टर्लिंग एंड विल्सन: -59 फीसदी

चालेट होटल: -56 फीसदी

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल: -55 फीसदी

जनरल इंश्योरेंस: -55 फीसदी

पीसी ज्वेलर्स: -55 फीसदी

(नोट: हमने यहां शेयरों का प्रदर्शन पिछले 1 साल का दिया है.)

Stock Market Diwali