/financial-express-hindi/media/post_banners/tNIxK5VOfgJUo5gNF943.jpg)
Stove Craft IPO Updates: किचन अप्लाएंसेज बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट के आईपीओ को लेकर निवेशकों में शानदार रिस्पांस देखने को मिला है.
Stove Craft IPO Updates: किचन अप्लाएंसेज बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट के आईपीओ को लेकर निवेशकों में शानदार रिस्पांस देखने को मिला है. कंपनी का आपीओ बिडिंग के आखिरी दिन 8 जनवरी को अबतक 7.5 गुना सब्सक्राइब हो गया है. इस IPO को अब तक 4.56 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि इसका इश्यू साइज 58.94 लाख इक्विटी शेयरों का है. रिटेल निवेशकों का हिस्सा करीब 23 गुना तक भर गया है. यह आईपीओ निवेश के लिए 25 जनवरी को खुला था और आज यानी 28 जनवरी को निवेश का आखिरी दिन है.
कौन सा हिस्सा कितना भरा
स्टोव क्राफ्ट के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन 23 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 3.72 गुना भरा है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखा गया पोर्सन अबतक करीब 4.5 गुना भर गया है. स्टोव क्राफ्ट का अपने आईपीओ से करीब 413 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 384-385 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है.
इस आईपीओ में लॉट साइज 38 शेयरों का रखा गया है. यानी कम से कम 38 शेयरों के लिए निवेश करना होगा. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से निवेशकों को कम से कम 14630 रुपये लगाने होंगे. रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं उसके बाद इसके गुणक में आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने 32 एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
निवेश पर राय
ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक वहीं कुछ पियर कंपनियों की तुलना में कंपनी की ब्रांड वैल्यू, मार्जिन और रिटर्न कमजोर है. पियर कंपनियों की तुलना में स्टोव क्राफ्ट का वैल्युएशन ज्यादा है. मुनाफे को लेकर आगे भी अनिश्चितता है, ऐसे में इश्यू को लेकर न्यूट्रल रेटिंग है. हालांकि ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि कास्ट कटिंग व कुछ अन्य उपायों के चलते वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में कंपनी के मार्जिन में सुण्धार हुआ है, लेकिन यह कितना सस्टेनेबल है, इसे लेकर चिंता है. कोविड-19 के बाद एक बार फिर जब बिजनेस नॉर्मल होगा तो ट्रैवलिंग कास्ट, विज्ञापन पर खर्च फिर से बढ जाएगा.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज खत्म करने में करेगी. बचे हुए फंड को सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने पर खर्च किया जाएगा. एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइेंशियल आईपीओ की बुक रनिंग लीड प्रबंधक होंगे. यह साल 2021 का चौथा आईपीओ है. इससे पहले भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी), इंडिगो पेंट्स और होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का आईपीओ आ चुका है.