/financial-express-hindi/media/post_banners/UNxB1DHch9Rw54sexM55.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iKUAq6Kkoo6swRX7EubP.jpg)
Mutual Fund SIP: इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में एसआईपी अपने लांग टर्म के लक्ष्यों को पाने का सबसे अच्छा तरीका है. असल में इक्विटी में अन्य एसेट्स क्लास की तुलना में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता होती है. यह आपको लंबी अवधि में महंगाई की जोखिम से भी सुरक्षा देता है. वहीं एसआईपी में सबसे बड़ी सुविधा यह है कि यहां एक मुश्त रकम की बजाए हर महीने एक तय रकम आप निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड रिटर्न चार्ट देखें तो ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने लंबी अवधि यानी 15 और 20 साल में 12 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न दिया है.
ऐसे में अगर आप मिड एज ग्रुप में हैं तो आज से 20 या 25 साल बाद कई ऐसी जरूरतें होंगी, जिनपर मोटे खर्च की जरूरत है. मसलन बच्चों का हॉयर एजुकेशन, बच्चों की शादी, रिटायरमेंट फंड या घर और गाड़ी और मेडिकल पर खर्च जैसी जरूरतें. जिस हिसाब से साल दर साल महंगाई बढ़ रही है, जरूरतें और खर्च करने की आदत बढ़ रही है, रिटायरमेंट के वक्त बड़े फंड की जरूरत होगी. अगर कहा जाए कि रिटायरमेंट फंड, एफडी या पीपीएफ से मिलने वाली रकम के अलावा भी आज से 20 या 25 साल बाद कम से कम 1 करोड़ रुपये अतिरिक्त फंड का इंतजाम होना चाहिए.
20 साल में 1 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
रोज की बचत: 333 रुपये
मंथली SIP: 10 हजार रुपये
निवेश का लक्ष्य: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
20 साल में आपका कुल निवेश: 24 लाख रुपये
20 साल में कुल एसआईपी वैल्यू: 1 करोड़
फायदा: 76 लाख रुपये
15 साल में 1 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
रोज की बचत: 666 रुपये
मंथली SIP: 20 हजार रुपये
निवेश का लक्ष्य: 10 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
20 साल में आपका कुल निवेश: 36 लाख रुपये
20 साल में कुल एसआईपी वैल्यू: 1 करोड़
फायदा: 64 लाख रुपये
20 साल में टॉप रिटर्न वाले फंड
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड: 19.10 फीसदी
SBI मैगनम ग्लोबल फंड: 18.87 फीसदी
फ्रैंकलिन प्राइमा: 18.61 फीसदी
ICICI प्रू FMCG फंड: 18.28 फीसदी
ABSL MNC फंड: 17.92 फीसदी
DSP इक्विटी फंड: 17.32 फीसदी
(Disclaimer : हमने ये रिपोर्ट फंड के प्रदर्शन के आधार पर दी है. यहां हम निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. बाजार के अपने जोखिम है, इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)