scorecardresearch

राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों ने कोरोना का जमकर किया मुकाबला, मार्च के बाद  207% तक दिए रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala Favorite Stocks: राकेश झुनझुनवाला के पसंद के शेयरों ने मार्च की गिरावट के बाद से कैसा प्रदर्शन किया.

Rakesh Jhunjhunwala Favorite Stocks: राकेश झुनझुनवाला के पसंद के शेयरों ने मार्च की गिरावट के बाद से कैसा प्रदर्शन किया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala Favorite Stocks: राकेश झुनझुनवाला के पसंद के शेयरों ने मार्च की गिरावट के बाद से कैसा प्रदर्शन किया.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार में मार्च के लो से अच्छी खासी तेजी आ चुकी है. बीते 8 महीने के दौरान बात करें तो सेंसेक्स मार्च के लो से 60 फीसदी तेजी आ चुकी है. सेंसेक्स इस दौरान 60 फीसदी चढ़कर 25639 के स्तर से 41230 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 7511 के स्तर से 61 फीसदी बढ़कर 12086 के स्तर पर पहुंच गया है. इस दौरान राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशकों ने भी अपनी निवेश की रणनीति में बदलाव किया है. कुछ शेयर नए शामिल किए हैं तो कुछ शेयरों में हिस्सेदारी घटाई या बढ़ाई है.

आम तौर पर राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गजों की रणनीति पर आम निवेशकों की नजर रहती है. बहुत से निवेशक उनकी स्ट्रैटेजी को फॉलो करते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि झुनझुनवाला के पसंद के शेयरों ने मार्च की गिरावट के बाद से कैसा प्रदर्शन किया. हमने यहां ऐसे ही उनकी पसंद के शेयर चुने हैं, जिनमें कम से कम उनके निवेश की वैल्यू 200 करोड़ या इससे ज्यादा है. इनमें टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, एस्कार्ट, ल्यूपिन, NCC लिमिटेड, रैलीज इंडिया जैसे शेयर शामिल हैं.

NCC लिमिटेड

30 मार्च को लो: 26 रुपये

आज का भाव: 35 रुपये

लो से रिटर्न: 35%

Advertisment

NCC लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 12.14 फीसदी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.69 फीसदी हिस्सेदारी बए़ाई है. उनके पास अभ्ज्ञी कंपनी के 74,058,266 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 258.1 करोड़ रुपये है.

रैलीज इंडिया

24 मार्च को लो: 127 रुपये

आज का भाव: 237 रुपये

लो से रिटर्न: 87%

रैलीज इंडिया में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 10.31 फीसदी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में स्टेक के मामले में कोई बदलाव नहीं किया है. उनके पास अभी कंपनी के 20,030,820 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 476.7 करोड़ रुपये है.

जुबिलेंट लाइफ साइंस

25 मार्च को लो: 230 रुपये

आज का भाव: 705 रुपये

लो से रिटर्न: 207%

जुबिलेंट लाइफ साइंस में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.74 फीसदी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.63 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनके पास अभी कंपनी के 9,145,800 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 643 करोड़ रुपये है.

Escorts लिमिटेड

19 मार्च को लो: 527 रुपये

आज का भाव: 1271 रुपये

लो से रिटर्न: 141%

Escorts लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.64 फीसदी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 1.78 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. उनके पास अभी कंपनी के 7,600,000 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 956.1 करोड़ रुपये है.

टाइटन कंपनी

24 मार्च को लो: 720 रुपये

आज का भाव: 1220 रुपये

लो से रिटर्न: 69%

टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.52 फीसदी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.01 फीसदी यानी मामूली हिस्सेदारी घटाई है. उनके पास अभी कंपनी के 49,000,970 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 5,979.3 करोड़ रुपये है.

ल्यूपिन

19 मार्च को लो: 505 रुपये

आज का भाव: 903 रुपये

लो से रिटर्न: 79%

ल्यूपिन में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.53 फीसदी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.06 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनके पास अभी कंपनी के 6,945,605 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्यू 646.5 करोड़ रुपये है.

टाटा मोटर्स

24 मार्च को लो: 63 रुपये

आज का भाव: 138 रुपये

लो से रिटर्न: 119%

टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला ने नया निवेया किया है. उन्होंने कंपनी के 4 करोड़ शेयर खरीदे हें, जिनकी वैल्यू 547 करोड़ है. उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.29 फीसदी है.

Lupin Shares Tata Motors Shares Rakesh Jhunjhunwala Titan Company