scorecardresearch

Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाले स्टॉक में कैसे होता है मुनाफा? ये है फॉर्मूला, आप भी कर सकते हैं कैलकुलेशन

High Dividend Yield: डिविडेंड स्टॉक में निवेश के पहले डिविडेंड यील्ड जरूर देख लेना चाहिए. यह एक इंडीकेटर है, जिससे पता चलता है कि निवेश किए गए पैसों पर कितना रिटर्न मिल रहा है.

High Dividend Yield: डिविडेंड स्टॉक में निवेश के पहले डिविडेंड यील्ड जरूर देख लेना चाहिए. यह एक इंडीकेटर है, जिससे पता चलता है कि निवेश किए गए पैसों पर कितना रिटर्न मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Dividend Paying Stocks

What is Dividend: कुछ कंपनियां होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा ​अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में देती हैं.

Top Dividend Yield Stocks 2023: डिविडेंड देने वाले शेयरों की चर्चा अक्सर होती है. कुछ कंपनियां होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा ​अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में देती हैं. यानी एक बात यह सामने आती है कि ज्यादातर वही कंपनियां डिविडेंड बांटती हैं जो खुद मुनाफा कमा रही होती हैं. हालांकि जब भी डिविडेंड स्टॉक में निवेश की बात आती है तो डिविडेंड यील्ड जरूर देख लेनी चाहिए. यह एक इंडीकेटर होता है, जिससे पता चलता है कि निवेशक अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों पर कतिना रिटर्न कमा रहे हैं. हमने यहां ब्रोकरेज हाउस के हवाले से कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जिनके फंडामेंट मजबूत हैं और डिविडेंड यील्ड भी हाई है. वहीं जानते हैं कि डिविडकंड देने वाले शेयरों पर हमें किस तरह से स्टॉक मूवमेंट के अलावा मुनाफा होता है.

Star Health: इस इंश्‍योरेंस स्‍टॉक में 52% रिटर्न पाने का मौका, 4 बड़े ब्रोकरेज ने लगाया है दांव

Advertisment

डिविडेंड शेयरों में कैसे होता है फायदा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 10,000 शेयर हैं और उनमें आपने 20 लाख रुपये (प्रति शेयर 200 रु) निवेश किया है. वहं इन शेयरों का सालाना रिटर्न 25 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसल किया है. इस केस में……

कुल शेयर: 10,000
आपके द्वारा निवेश: 20,00,000 (प्रति शेयर 200 रु)
1 साल का रिटर्न: 25 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 5,00,000 रुपये
डिविडेंड: 7 रु प्रति शेयर
कुल फायदा: 5,00,000+70,000 = 5,70,000 रु

हाई डिविडेंड यील्‍ड वाले स्‍टॉक

StockIndustryCMPP/E(x)DPS (FY22)DPS (FY21)Div. Yield (%)
Indian OilOil & Gas784.58.51210.9
SAILMetal833.48.82.810.6
RECFinance1152.411.712.710.2
NMDCMining1125.110.67.89.5
PTC IndiaPower855.77.87.59.2
NALCOMetal787.66.53.58.3
Coal IndiaMining21410.117168
PFCFinance152312107.9
ONGCOil & Gas1515.110.53.67
Power GridPower2268.814.8126.5
Source: Religare Broking

अनिश्चितता के दौर में सही विकल्‍प

एक्‍सपर्ट का मानना है कि जब बाजार में अनिश्चितता हो तो बेहतर फंडामेंटल वाले डिविडेंड शेयरों का चुनाव सही विकल्‍प है. अभी की बात करें तो महंगाई, रेट हाइक, जियोपॉलिटिकल टेंशन और इनके चलते संभावित मंदी के डर से दुनियाभर के बाजारों पर दबाव बना हुआ है. यह प्रेशर आगे भी जारी रहने की आशंका है. ऐसे में हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं.

FY24: निवेश के लिए बेस्‍ट लार्जकैप और मिडकैप, नए साल में वैल्‍यू थीम रहेगी सुपरहिट

असल में कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. डिविडेंड देना किसी कंपनी के लिए जरूरी नहीं है. यह पूरी तरह कंपनी का फैसला होता है कि वह अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देगा या नहीं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि निवेश के लिए डिविडेंड देने वाली उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिसमें कोई निगेटिव इश्यू न हो, आउटलुक आगे अच्छा दिख रहा हो. इनमें लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करना ठीक रहता है. अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी बैलेंसशीट से की जा सकती है. निवेश के लिए उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिनमें मुनाफा आ रहा हो. अच्छी कंपनियों का रिटर्न भी स्लो हो सकता है. लेकिन डिविडेंड देने की वजह से लंबी अवधि में रिटर्न कवर हो सकता है.

Dividend Payment Stock Market Investment