scorecardresearch

GST बिल बना देगा करोड़पति! बस करना होगा ये काम, जानें हर डिटेल

यह सुनने में अजीब जरूर लगे कि GST बिल आपको करोड़पति बना देगा. लेकिन, अब ऐसा मुमकिन है.

यह सुनने में अजीब जरूर लगे कि GST बिल आपको करोड़पति बना देगा. लेकिन, अब ऐसा मुमकिन है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
GST बिल बना देगा करोड़पति! बस करना होगा ये काम, जानें हर डिटेल

how to win one crore rupees by GST lottery offers here full detail of modi govt new scheme यह सुनने में अजीब जरूर लगे कि जीएसटी बिल आपको करोड़पति बना देगा. लेकिन, अब ऐसा मुमकिन है.

GST: यह सुनने में अजीब जरूर लगे कि जीएसटी बिल आपको करोड़पति बना देगा. लेकिन, अब ऐसा मुमकिन है. दरअसल, ग्राहक सामान खरीदते समय बिल जरूर लें, इस चलन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक लॉटरी योजना लाने जा रही है. इस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लॉटरी योजना के तहत 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का इनाम देने की पेशकश की जाएगी. ग्राहक खरीदारी के समय जीएसटी बिल लेकर यह लॉटरी जीत सकेंगे. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के सदस्य जॉन जोसफ ने कहा कि जीएसटी के प्रत्येक बिल पर ग्राहक को लॉटरी जीतने का मौका मिलेगा. इससे ग्राहक कर चुकाने को प्रोत्साहित होंगे.

ड्रॉ के जरिए निकलेगी लॉटरी

Advertisment

जॉन जोसफ ने उद्योग संगठन एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम एक नई लॉटरी प्रणाली लेकर आए हैं. जीएसटी के तहत प्रत्येक बिल पर लॉटरी जीती जा सकेगी. इसका ड्रॉ निकाला जाएगा. लॉटरी का मूल्य इतना ऊंचा है कि ग्राहक यही कहेगा कि 28 फीसदी की ‘बचत’ नहीं करने पर मेरा पास 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये जीतने का मौका होगा. यह ग्राहक की आदत में बदलाव से जुड़ा सवाल है.’’

ICICI बैंक का रखते हैं डेबिट या क्रेडिट कार्ड, EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगी छूट; जानें कैसे

कैसे काम करेगी योजना?

योजना के तहत खरीदारी के बिलों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. लॉटरी ड्रा कंप्यूटर प्रणाली के जरिये अपने आप होगा. विजेताओं को इसकी सूचना दी जाएगी. जीएसटी प्रणाली के तहत चार कर स्लैब 5, 12, 18 और 28 फीसदी है. इसके अलावा लग्जरी और गैर जरूरी प्रोडक्ट्स पर टैक्स के ऊपर सबसे ऊंची दर से टैक्स के अलावा सेस भी लगता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल प्रस्तावित लॉटरी योजना की समीक्षा करेगी.

न्यूनतम बिल की सीमा होगी तय!

काउंसिल यह भी फैसला करेगी कि इस योजना के तहत न्यूनतम बिल की सीमा क्या हो. योजना के अनुसार लॉटरी विजेताओं को पुरस्कार कंज्यूमर वेलफेयर फंड से दिया जाएगा. इस फंड में मुनाफाखोरी के खिलाफ कार्रवाई से प्राप्त राशि को ट्रांसफर की जाती है. जीएसटी रेवेन्यू में कमी की वजहों को दूर करने के लिए सरकार व्यापार से उपभोक्ता सौदों में कई विकल्पों पर विचार कर रही है. इनमें लॉटरी और क्यूआर कोड आधारित ट्रांजैक्शन को प्रमोट देना शामिल है.

Gst Bill Gst