scorecardresearch

HP Adhesives का आज खुल गया IPO, इश्यू से लेकर कंपनी की कारोबारी स्थिति के बारे में जानिए प्वाइंटवाइज

HP Adhesives IPO: कंज्यूमर एडहेसिव, पीवीसी पाइप ल्यूब्रिकेंट्स, पीवीसी, सीपीवीसी, यूपीवीसी जैसे सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव का आईपीओ आज खुल गया है.

HP Adhesives IPO: कंज्यूमर एडहेसिव, पीवीसी पाइप ल्यूब्रिकेंट्स, पीवीसी, सीपीवीसी, यूपीवीसी जैसे सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव का आईपीओ आज खुल गया है.

author-image
FE Online
New Update
HP Adhesives IPO opens on 15th december check here price band lot size issue details company profile point wise

एचपी एडहेसिव का 126 करोड़ रुपये का आईपीओ 17 दिसंबर तक खुला रहेगा.

HP Adhesives IPO: कंज्यूमर एडहेसिव, पीवीसी पाइप ल्यूब्रिकेंट्स, पीवीसी, सीपीवीसी, यूपीवीसी जैसे सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव का आईपीओ आज खुल गया है. 126 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 17 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इस आईपीओ के तहत 113 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार योजना की फंडिंग के लिए और अन्य पूंजीगत जरूरतों के लिए किया जाएगा.

Stocks in Foucs: Adani Green-Anand Rathi समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने सुझाए ये शेयर

HP Adhesives IPO की डिटेल्स

Advertisment
  • एचपी एडहेसिव का 126 करोड़ रुपये का आईपीओ 17 दिसंबर तक खुला रहेगा.
  • आईपीओ के तहत 113 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 41.40 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी.
  • प्रति शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
  • इश्यू के लिए 262-274 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
  • लॉट साइज 50 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 13700 रुपये का निवेश करना होगा.
  • इश्यू के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB), 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को हो सकता है और लिस्टिंग के लिए 27 दिसंबर का दिन तय किया गया है.
  • इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, महाराष्ट्र में मौजूदा मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी की उत्पादन क्षमता के विस्तार व एक अतिरिक्त यूनिट के लिए फंडिंग में किया जाएगा.
  • इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है.

कंपनी से जुड़ी डिटेल्स

  • एचपी एडहेसिव एक एडहेसिव्स और सीलैंट्स कंपनी है. यह विभिन्न प्रकार के कंज्यूमर एडहेसिव्स व सीलैंट्स और पीवीसी पाइप ल्यूब्रिकेंट्स बनाती है. इन एडहेसिव्स व सीलैंट्स का इस्तेमाल प्लंबिंग व सैनिटरी, ड्रेनेज व वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, इमारतों के निर्माण, फुटवियर, फोम फर्निशिंग समेत अन्य कई प्रकार की इंडस्ट्रीज में होता है.
  • 30 सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का दिल्ली, कोलकाता, बंगलूरु व इंदौर में स्थित 4 डिपो का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और 750 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं जो देश भर में 50 हजार डीलर्स को सेवाएं देते हैं.
  • कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसके शुद्ध मुनाफे (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) में बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष में कंपनी को 4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2020 में 4.67 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. हालांकि इसके बाद कंपनी का कारोबार कोरोना के झटकों से उबरा और वित्त वर्ष 2021 में 10.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.
Ipo