scorecardresearch

L&T; Mutual fund : HSBC एएमसी के हाथों 3200 करोड़ रुपये में बिकेगा L&T; म्यूचुअल फंड

L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड, कंपनी की पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी और L&T म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजर है

L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड, कंपनी की पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी और L&T म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजर है

author-image
FE Online
एडिट
New Update
L&T Mutual fund : HSBC एएमसी के हाथों 3200 करोड़ रुपये में बिकेगा L&T म्यूचुअल फंड

HSBC एएमसी के हाथों बिकेगा L&T; म्यूचुअल फंड

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वह अपने म्यूचुअल फंड बिजनेस को HSBC AMC को बेच देगी. यह सौदा 3200 करोड़ रुपये का है. इस सौदे के बाद HSBC L&T फाइनेंस होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी L&T Investment Management Limited (LTIM) की पूरी इक्विटी शेयर खरीद लेगी. L&T म्यूचुअल फंड फिलहाल देश का 13 वां सबसे बड़ा फंड हाउस है.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में सौदे पर हुआ विचार

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि L&T फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की गुरुवार की बैठक हुई. इसमें L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड के सभी 100 फीसदी पेड-अप शेयर को HSBC एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (HSBC AMC) को बेचने पर विचार हुआ. L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड, कंपनी की पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी और L&T म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजर है. डील को अभी अलग-अलग रेगुलेटरों और शेयरहोल्डरों की मंजूरी मिलनी बाकी है.

Advertisment

MedPlus Health Services के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, खरीदें, बेचें या बने रहें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

डील पूरी होने तक रहेगी ये व्यवस्था

डील के तहत मिलने वाली 3200 करोड़ रुपये की रकम के अलावा, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स अधिग्रहण के पूरा होने तक L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में आने वाली अतिरिक्त कैश की भी हकदार होगी. इस बीच, L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और HSBC AMC दोनों यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके निवेशकों और काउंटरपार्टीज को पहले की तरह सर्विस मिलती रही.

Hsbc Bank Mutual Fund