scorecardresearch

HSBC और YES बैंक ने होम लोन इंटरेस्ट घटाया, अब SBI और एचडीएफसी के बराबर होगी ईएमआई

यस बैंक होम लोन का बुकसाइज बढ़ा कर दोगुना करना चाहता है. इसी वजह से बैंक ने अपनी होम लोन दरें घटा दी हैं. पिछले महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी होम लोन दरें घटा कर 6.50 फीसदी कर दी थी.

यस बैंक होम लोन का बुकसाइज बढ़ा कर दोगुना करना चाहता है. इसी वजह से बैंक ने अपनी होम लोन दरें घटा दी हैं. पिछले महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी होम लोन दरें घटा कर 6.50 फीसदी कर दी थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
HSBC और  YES बैंक ने होम लोन इंटरेस्ट घटाया, अब SBI और एचडीएफसी के बराबर होगी ईएमआई

होम लोन मार्केट में बैंकों के बीच तगड़ा कंपीटिशन

HSBC ने शुक्रवार को होम लोन की ब्याज दरें घटा कर 6.70 फीसदी कर दी है. जबकि दूसरे बैंक से ट्रांसफर होने वाले लोन पर 6.45 फीसदी के इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया है. ये दरें अब एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक की ब्याज दरों के बराबर हो गई हैं. यस बैंक (YES Bank) ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटा कर 6.70 फीसदी कर दी है. यस बैंक होम लोन का बुकसाइज बढ़ा कर दोगुना करना चाहता है. इसी वजह से बैंक ने अपनी होम लोन दरें घटा दी हैं. पिछले महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी होम लोन दरें घटा कर 6.50 फीसदी कर दी थी.

कोविड-19 के बाद रियल एस्टेट में तेजी ने बढ़ाई बैंकों के बीच प्रतिस्पर्द्धा

Advertisment

कोविड-19 की लहर में गिरावट के बाद रियल एस्टेट में तेजी दर्ज दी गई है. बैंक मकानों और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की बिक्री में आई इस तेजी को भुनाना चाहते हैं. इसलिए आक्रामक ऑफरिंग के जरिये वे एक दूसरे बैंक के होम लोन ग्राहकों को अपनी और खींचने की कोशिश में लगे हैं. हाल के दिनों में कई बैंकों ने दूसरे बैंक से ट्रांसफर होने वाले होम लोन पर ब्याज दरें घटाई हैं. कुछ बैंकों ने ट्रांसफर होने वाले लोन की प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दी है. चूंकि होम लोन सिक्योर्ड और लंबी अवधि के होते हैं इसलिए बैंकों के बीच इस मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए तगड़ा कंपीटिशन है. लंबी अवधि के लोन की वजह से बैंकों को 10 से 20 साल तक ब्याज आय होती रहती है.

रिलायंस ने फ्यूचर से सौदा पूरा करने की डेडलाइन दूसरी बार बढ़ाई, किशोर बियानी की कंपनी बुलाएगी शेयरहोल्डर्स की बैठक

HSBC बैंक का ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक

HSBC बैंक ने कहा है कि उसने दूसरे बैंक से ट्रांसफर होने वाले होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दी है. हालांकि नई होम लोन दरों का यह ऑफर 31 दिसंबर तक ही है. बैंक 6.70 फीसदी की दर पर फिलहाल 30 करोड़ रुपये का होम लोन देगा. HSBC बैंक की तर्ज पर YES बैंक ने अपनी होम लोन की ब्याज दरें घटा कर 6.70 फीसदी कर दी है. सैलरी पाने वाली महिलाओं के लिए होम लोन की दरें और घटा कर 6.65 फीसदी कर दी गई है.

Real Estate 2 Hsbc Bank Yes Bank Home Loan