/financial-express-hindi/media/post_banners/HYwtInVzimCh3gTGWK8y.jpg)
जुलाई के महीने में भी शेयर बाजार में सेलिंग प्रेशर जारी है. (image: pixabay)
Short Term Stock Tips: जुलाई के महीने में भी शेयर बाजार में सेलिंग प्रेशर जारी है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो यह टिक नहीं पा रही और बिकवाली आ जा रही है. इस साल निवेशकों का पैसा लगाजार बाजार में डूबा है. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Canara Bank, ABB India, Craftsman Automation और TATA MOTORS- DVR जैसे शेयर शामिल हैं.
Craftsman Automation
CMP: 2490 रुपये
Buy Range: 2460-2410 रुपये
Stop loss: 2320 रुपये
Upside: 9%-13%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 8 महीने का मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन 2450 रुपये के आस पास से ब्रेक किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने हायर टॉप्स एंड हायर बॉटम फॉर्मेशन कंफर्म किया है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 2655-2760 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
TATA MOTORS- DVR
CMP: 220 रुपये
Buy Range: 218-216 रुपये
Stop loss: 204 रुपये
Upside: 8%–15%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 218 के लेवल के आस पास से डीसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 235-250 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Canara Bank
CMP: 211 रुपये
Buy Range: 206-201 रुपये
Stop loss: 193 रुपये
Upside: 10%–15%
शेयर ने डेली चार्ट पर 200 के लेवल के आस पास से क्लोजिंग बेसिस पर डेली स्लोपिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 20 और 50 डे SMA को फिर से कैप्चर किया है और इसके पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 224-235 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
ABB India
CMP: 2598 रुपये
Buy Range: 2550-2500 रुपये
Stop loss: 2365 रुपये
Upside: 9%–14%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 2500 के लेवल के पास से 8 से 10 महीने का हॉरिजेंटल चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 2750-2885 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)