/financial-express-hindi/media/post_banners/vDDhOMSGtxGXhW0AVdZ0.jpg)
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Updates Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी 15600 के पार निकल गया है. शॉर्ट कवरिंग के चलते आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी है. आइ्रटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 3.8 फीसदी और 3.5 के करीब बढ़त नजर आई है. अन्य प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 934 अंकों की तेजी है और यह 52,532 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 289 अंकों की मजबूती के साथ 15639 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, SBIN, TCS, HCLTECH, DRREDDY, WIPRO, TATASTEEL और INFY शामिल हैं.
- 13:59 (IST) 21 Jun 2022बाजार की तेजी पर एक्सपर्ट
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि ग्लोबल इक्विटी बाजारों में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बाद बाउंसबैक देखने को मिला. जिससे घरेलू शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिला है. 16800 से 15183 तक एक बड़े करेक्शन के बाद बाजार में शॉर्ट-कवरिंग रैली देखी गई है. हालांकि, निफ्टी 16000 के स्तर के पार जाता है तभी इसमें बड़ा पुलबैक देखने को मिल सकता है. निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 15800 के स्तर पर है. इसे ब्रेक करने पर निफ्टी 16000 का लेवल टच कर सकता है. अगर निफ्टी 16000 के स्तर को बनाए रखने में कायमयाब रहता है तो अगला रीटेस्ट लेवल 16400/16700 होगा.
- 12:43 (IST) 21 Jun 2022बाजार में चौतरफा खरीदारी
शेयर बाजार में चौजतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी है. आइ्रटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी के करीब बढ़त नजर आ रही है.
- 12:40 (IST) 21 Jun 2022बाजार में बढ़ी तेजी
शेयर बाजार में तेजी बढ़ गई है. सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 15600 के पार निकल गया है. सेंसेक्स में 902 अंकों की तेजी है और यह 52,499.62 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 272 अंक बढ़कर 15622 के लेवल पर है.
- 10:34 (IST) 21 Jun 2022Tata Steel में तेजी
दिग्गज स्टील कंपनी Tata Steel के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में शामिल है. हालांकि पिछलु कुछ महीनों से शेयर पर दबाव बना हुआ है. 16 अगस्त को 1535 का 1 साल का हाई बनाने के बाद इसमें 44 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं इस साल शेयर 24 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. स्टील को लेकर आउटलुक भी कमजोर नजर आ रहे हैं. ऐसे में दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने शेयर को लेकर टारगेट प्राइस घटा दिए हैं.
- 09:41 (IST) 21 Jun 2022Happiest Mind News
मॉर्गन स्टैनली इन्वेस्टमेंट फंड्स ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए आईटी कंपनी Happiest Mind के शेयरों को 105 करोड़ रुपये के लिए ऑफलोड किया. बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, मॉर्गन स्टैनली इन्वेस्टमेंट फंड्स इमर्जिंग लीडर्स इक्विटी फंड ने 13,14,055 शेयर बेचे, जो कंपनी में 0.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं.
- 09:41 (IST) 21 Jun 2022Adani Power News
Adani Power ने लगभग 609 करोड़ रुपये में SPPL और EREPL में 100 फीसदी इक्विटी का अधिग्रहण पूरा किया. 7 जून, 2022 को कंपनी ने अपने संबंधित शेयरधारकों से 2 कंपनियों सपोर्ट प्रॉपर्टीज (SPPL) और इटरनस रियल एस्टेट (EREPL) के 100 फीसदी इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे.
- 09:41 (IST) 21 Jun 2022LIC Housing Finance News
LIC Housing Finance ने कहा है कि उसने अपनी प्राइम लेंडिंग रेट में 60 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. होम लोन पर 20 जून से प्रभावी नई ब्याज दरें अब 7.50 फीसदी से शुरू होंगी.
- 09:40 (IST) 21 Jun 2022HUDCO Rating News
फिच रेटिंग्स ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) की रेटिंग को 'BBB-' लेवल यानी सॉवरेन लेवल पर कंफर्म किया है. रेटिंग एजेंसी ने HUDCO के आउटलुक को 'निगेटिव' से 'स्टेबल' कर दिया है.
- 09:40 (IST) 21 Jun 2022Ashok Leyland News
हिंदुजा ग्रुप की कंपनी Ashok Leyland ने 11.44 टन सकल मूल्य भार (GVW) कटेगिरी में अपने ईकोमेट स्टार 1115 ट्रक के लॉन्च के साथ अपने CNG संचालित इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (ICV) पोर्टफोलियो को मजबूत किया है.
- 08:47 (IST) 21 Jun 2022FII और DII डाटा
20 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1217.12 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2093.39 करोड़ का निवेश किया.
- 08:00 (IST) 21 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में फिर बढ़त नजर आई है. इंटरनेशनल माके्रट में क्रूड 116 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.30 फीसदी के लेवल पर है.
- 07:59 (IST) 21 Jun 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.03 फीसदी और निक्केई 225 में 1.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी और हैंगसेंग में 0.33 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.99 फीसदी और कोस्पी में 0.37 फीसदी तेजी है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- 07:59 (IST) 21 Jun 2022स्टॉक फ्यूचर्स में उछाल
पिछले हफ्ते की कमजोरी के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में उछाल देखने को मिल रहा है. Dow futures में 300 अंकों की तेजी है. S&P 500 फ्यूचर्स में 1.12 फीसदी और Nasdaq 100 फ्यूचर्स में 1.14 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला था. हालांकि बीता हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए खराब रहा है. पिछले हफ्ते S&P 500 में 5.8 फीसदी गिरावट रही जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. Dow में 4.8 फीसदी और Nasdaq में भी 4.8 फीसदी कमजोरी देखने को मिली.