/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/14/c98wJGZWTNAORsSq7cUb.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 नवंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 26 नवंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HUL, Ashoka Buildcon, Bharat Heavy Electricals, Power Grid Corporation of India, Wipro, Coal India, Dhanuka Agritech, InterGlobe Aviation, SpiceJet, IDFC First Bank, New India Assurance Company, Alkem Laboratories, BSE, Kalyan Jewellers India, Oberoi Realty, Voltas, GMM Pfaudler, Orient Technologies, Sansera Engineering जैसे शेयर शामिल हैं.
HUL
सर्फ, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के निदेशक मंडल ने आइसक्रीम कारोबार को एक स्वतंत्र लिस्टेड इकाई में अलग करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी के पास क्वालिटी वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे ब्रांड हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि उसके मौजूदा शेयरधारकों को एचयूएल में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में नई इकाई में शेयर मिलेंगे. हालांकि, आइसक्रीम कारोबार को अलग करने की प्रक्रिया लागू कानूनों के अनुसार आवश्यक मंजूरी और प्रक्रियाओं पर निर्भर करेगी.
Ashoka Buildcon
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोक बिल्डकॉन को NHAI से 1391 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. इस परियोजना में हाइब्रिड एन्यूटी मोड के तहत पश्चिम बंगाल में एनएच 116ए (पैकेज-3) के बोवाईचंडी से गुस्करा-कटवा सड़क खंड तक 4-लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर का विकास शामिल है.
Bharat Heavy Electricals
BHEL को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से खावड़ा-नागपुर एचवीडीसी परियोजना के लिए नोटिफिकेशन ऑफ अवार्ड हासिल हुआ है. बीएचईएल और हिताची एनर्जी इंडिया के एक कंसोर्टियम को गुजरात के खावड़ा क्षेत्र से लेकर महाराष्ट्र के नागपुर तक रिन्यूएबल एनर्जी की निकासी के लिए खावड़ा पूलिंग स्टेशन -2 (एचवीडीसी) और नागपुर (एचवीडीसी) में +800, 6000 मेगावाट हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) टर्मिनल स्टेशनों की स्थापना के लिए कांट्रैक्ट मिला है.
Power Grid Corporation of India
कंपनी को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. इस परियोजना में उत्तर प्रदेश में 765/400 केवी सबस्टेशनों की स्थापना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली 765 केवी और 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनों के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन और मौजूदा सबस्टेशनों पर संवर्द्धन और बे एक्सटेंशन कार्य शामिल हैं.
Wipro
आईटी कंपनी विप्रो ने ओमकार निसाल को तत्काल प्रभाव से यूरोप स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट (एसएमयू) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. ओमकार सीईओ और एमडी श्रीनी पालिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो कार्यकारी बोर्ड में भी शामिल होंगे. ओंकार ने पियरे ब्रूनो का स्थान लिया, जो पद छोड़ रहे हैं.
Coal India
कोल इंडिया लिमिटेड ने अगले 2 साल में अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के लिए कोयले की ई-नीलामी आयोजित करने को निजी सेवा प्रदाताओं से बोलियां आमंत्रित करते हुए एक निविदा जारी की है. इस साल जनवरी में आंतरिक ई-नीलामी मंच पर जाने के बावजूद यह फैसला किया गया है.
Dhanuka Agritech
धानुका एग्रीटेक ने इप्रोवालिकार्ब और ट्राइडिमेनॉल के अंतरराष्ट्रीय अधिकार हासिल करने के लिए जर्मनी की बायर एजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे कपंनी का लक्ष्य 20 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है. इसमें बायर के मेलोडी ब्रांड और इप्रोवालिकार्ब के लिए इसके उप-ब्रांडों के अधिकार, साथ ही भारत सहित लैटिन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और एशिया में विनिर्माण व बिक्री के अधिकार शामिल हैं.