scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे HUL, Bajaj Finance, Torrent Pharma, Axis Bank समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 जुलाई 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 24 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HUL, Bajaj Finance, M&M Finance, Torrent Pharma, South Indian Bank, Larsen and Toubro, Axis Bank, Tata Consumer Products, Vedanta, Dr Reddy's Lab, SBI Life, Bajaj Finserv, Federal Bank, Petronet LNG, Jindal Steel & Power, Aditya Birla Sun Life AMC, DCB Bank, Indraprastha Gas, JK Paper, KPIT Technologies, Karnataka Bank, Trident, Tata Teleservices, V-Guard Industries, Welspun जैसे शेयर शामिल हैं.

L&T, Axis Bank

आज 24 जुलाई 2024 को L&T, Axis Bank के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज SBI Life, Bajaj Finserv, Federal Bank, Petronet LNG, Jindal Steel & Power, Aditya Birla Sun Life AMC, DCB Bank, HFCL, Indian Energy Exchange, Indraprastha Gas, JK Paper, KPIT Technologies, Karnataka Bank, Ramkrishna Forgings, SIS, Sona BLW Precision Forgings और Tata Teleservices के भी नतीजे आएंगे. 

Advertisment

HUL

एफएमसीजी कंपनी HUL का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 2.7 फीसदी बढ़कर 2538 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2472 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. रेवेन्‍यू 1.3 फीसदी बढ़कर 15,339 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 15,148 करोड़ रुपये था. EBITDA करीब 2.4 फीसदी बढ़कर 3606 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 23.2 फीसदी से बढ़कर 23.5 फीसदी रहा है. 

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 3912 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3437 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 25 फीसदी बढ़कर 8365 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6717 करोड़ रुपये रहा है. ग्रॉस एनपीए तिमाही बेसिस पर 0.85 फीसदी से बढ़कर 0.86 फीसदी हो गया. नेट एनपीए भी बढ़कर 0.37 फीसदी से बढ़कर 0.38 फीसदी हो गया. 

M&M Finance

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 353 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की शुद्ध ब्याज आय जून तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 1,932 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ब्याज मार्जिन पिछली तिमाही की समान अवधि के 7.1 फीसदी से घटकर 6.6 फीसदी रह गया. 

Torrent Pharma

टॉरेंट फार्मा का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 457 करोड़ रुपये हो गया है. घरेलू बाजार में मजबूत प्रदर्शन के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. दवा निर्माता का पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 378 करोड़ रुपये मुनाफा रहा था. कंपनी की आमदनी 2,859 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,591 करोड़ रुपये थी. 

South Indian Bank

बैंक ने कहा कि बोर्ड के सदस्य 30 जुलाई को प्रीफरेंशियल इश्‍यू और/या क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर किसी अन्य तरीके या एफपीओ के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने पर विचार करेंगे.

Tata Consumer Products

एफएमसीजी कंपनी ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तारीख 27 जुलाई तय की है. राइट्स इश्यू की कीमत 818 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. राइट्स इश्यू 5 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त को बंद होगा.

stocks in news stocks to watch Stocks In Focus