scorecardresearch

Stocks to Watch : आज HUL, BEL, JSW Steel, Tata Motors, Deepak Nitrite, Shriram Finance समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 29 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 29 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में HUL, BEL, Bharat Electronics, JSW Steel, Tata Motors, Deepak Nitrite, Shriram Finance, Lemon Tree Hotels, Birlasoft, BEML, VIP Industries, Power Grid Corporation, Godrej Agrovet, Waaree Energies, Oil India, Chambal Fertilisers, GNVFC, Azad Engineering, PG Electroplast, Alkem Lab शामिल हैं. 

HUL

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों की वजह से सितंबर तिमाही (Q2FY26) में उसकी बिक्री पर थोड़ा असर पड़ा है. कंपनी ने पहली बार शेयर बाजार को बिजनेस अपडेट दिया. कंपनी ने बताया कि व्यापारियों ने नया माल मंगाने में देरी की, ताकि पुराना स्टॉक पहले खत्म हो सके. साथ ही ग्राहकों ने भी ज्यादा सामान खरीदने (पेंट्री भरने) में देर की, जिससे सितंबर में बिक्री थोड़ी धीमी हो गई.

Advertisment

BEL

भारतीय सेना ने सीमा (पाकिस्तान और चीन के साथ) पर एयर डिफेंस मजबूत करने के लिए ‘अनंत शस्त्र’ नामक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम की 5 से 6 रेजिमेंट खरीदने का टेंडर जारी किया है. यह सिस्टम DRDO ने बनाया है और पहले इसे क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) कहा जाता था. सेना ने इसे खरीदने का टेंडर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को दिया है.

JSW Steel

सुप्रीम कोर्ट ने अपना पुराना फैसला पलट दिया, जिसमें भूषण पावर एंड स्टील (BPSL) को खत्म (लिक्विडेशन) करने का आदेश दिया गया था. अब कोर्ट ने JSW Steel की 19,700 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी बहाल कर दी है. चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि लेनदारों का फैसला सबसे अहम है और उसमें आसानी से दखल नहीं देना चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि पुराने मालिक बार-बार रोकने की कोशिश कर रहे थे, जबकि दिवालियापन शुरू होने के बाद कंपनी पर उनका हक खत्म हो चुका है.

Tata Motors

पीबी बालाजी ने 17 नवंबर से ग्रुप CFO पद से इस्तीफा दिया है. उसी दिन से वे यूके में Jaguar Land Rover कंपनी के CEO बनेंगे. बोर्ड ने धिमन गुप्ता को उसी तारीख से नया CFO नियुक्त किया है.

शैलेश चंद्रा को 1 अक्टूबर से 3 साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है. वे टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के MD बने रहेंगे.गिरीश वाघ ने 1 अक्टूबर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया है. अब वे TML कमर्शियल व्हीकल्स के बोर्ड में MD और CEO के रूप में शामिल होंगे.

Deepak Nitrite

कंपनी की सब्सिडियरी दीपक केम टेक ने गुजरात के दहेज में अपनी हाइड्रोजनेशन प्लांट शुरू कर दी है. इस पर करीब 115 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

Shriram Finance

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी श्रीराम ओवरसीज में 300 करोड़ रुपये का और निवेश किया है. यह निवेश 1,90,25,000 इक्विटी शेयर (राइट्स इश्यू के जरिए) खरीदकर किया गया है. इसका उद्देश्य कंपनी की पूंजी को और मजबूत करना है.

Lemon Tree Hotels

शेयरधारकों ने नई नियुक्तियां की हैं. नीलेन्द्र सिंह को 5 साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया (1 अक्टूबर से लागू). कपिल शर्मा को 5 साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO नियुक्त किया गया (1 अक्टूबर से लागू). पंतजलि गोविंद केसवानी को 18 महीने के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चेयरमैन नियुक्त किया गया (1 अक्टूबर से लागू).

Birlasoft

बोर्ड ने अंगन गुहा को फिर से CEO और MD के पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दी है. उनकी नई अवधि 2 साल की होगी और 1 दिसंबर से शुरू होगी.

BEML

बीईएमएल ने भारत फोर्ज और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता (MoU) किया है. ये तीनों मिलकर एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम में मदद करेंगे और एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा निकाले गए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट(EoI) में भाग लेंगे.

stocks in news stocks to watch Stocks in Focus Today Stocks In Focus