scorecardresearch

Stocks in News: HUL, IndusInd Bank, Adani Wilmar समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 19 जुलाई 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 19 जुलाई 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: HUL, IndusInd Bank, Adani Wilmar समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HUL, IndusInd Bank, Alok Industries, Yes Bank, Tube Investments of India, Nelco, Adani Wilmar, Surya Roshni, HDFC Life Insurance, ICICI Lombard General Insurance, Ambuja Cements, L&T Finance Holdings, Polycab India, AU Small Finance Bank, DCM Shriram, Garware Synthetics, Hatsun Agro Product, Rallis India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं कुछ को फंड रेज करने की. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.

HUL के तिमाही नतीजे आज

आज यानी 19 जुलाई को Hindustan Unilever के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा जो कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं उनमें HDFC Life Insurance, ICICI Lombard General Insurance, Ambuja Cements, L&T Finance Holdings, Polycab India, AU Small Finance Bank, DCM Shriram, Garware Synthetics, Hatsun Agro Product और Rallis India शामिल हैं.

IndusInd Bank

Advertisment

निजी क्षेत्र के लेंडर IndusInd Bank का कहना है कि बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्योरिटीज के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है. फंडरेजिंग बैंक के सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है.

Alok Industries

टेक्सटाइल कंपनी Alok Industries को वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में 141.58 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में भी कंपनी को 97.65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कच्चे माल की ज्यादा कीमतों, बिजली और ईंधन की उच्च लागत के चलते कंपनी का घाटा बढ़ा है. Q1FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 56 फीसदी सालाना बढ़कर 1971.52 करोड़ रुपये हो गया है.

Yes Bank

Yes Bank एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी जेसी फ्लावर्स में संभावित 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 350 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा.

Tube Investments of India

कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी TI क्लीन मोबिलिटी (TICMPL) के माध्यम से IPLTech इलेक्ट्रिक (IPLT) में 65.2 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. यह अधिग्रहण IPLT के संस्थापकों और अन्य मौजूदा शेयरधारकों से इक्विटी शेयरों की खरीद के संयोजन के जरिए हुआ है. अधिग्रहण की लागत 246 करोड़ रुपये है.

Nelco

Nelco का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 4.72 करोड़ रुपये रहा है. जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 81.68 करोड़ रुपये हो गया है.

Adani Wilmar

Adani Wilmar ने खाना पकाने के तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. ग्लोबल रेट में गिरावट के बीच एक महीने से भी कम समय में कंपनी ने दूसरी बार कीमतें कम की हैं.

Yes Bank Indusind Bank Hul Adani Wilmar Stocks In Focus