scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे HDFC Bank, HUL, Infosys, SBI समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 जून 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HUL, Infosys, SBI, NDTV, HDFC Bank, HDFC, Titagarh Rail Systems, Swan Energy, TCNS Clothing, Sapphire Foods India, Ramco Cements, Shalby, GR Infraprojects, Gland Pharma जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.

HUL

रोहित जावा ने दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया है. जावा ने संजीव मेहता का स्थान लिया है जो सोमवार को कंपनी की सालाना आमसभा के बाद रिटायर हो गए. मेहता करीब एक दशक तक एचयूएल के शीर्ष पद पर रहे. जावा गत 1 अप्रैल से ही एचयूएल के अतिरिक्त निदेशक एवं मनोनीत सीईओ के रूप में कार्य कर रहे थे.

Infosys

Advertisment

देश के दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी ने भारत में क्‍लास 6 से लेकर आजीवन सीखने वाले छात्रों के लिए शिक्षा और सीखने में सुधार के लिए परिवर्तनकारी शिक्षण अनुभव प्रदाता स्किलसॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इंफोसिस शिक्षार्थियों को इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से प्रौद्योगिकी, नेतृत्व और व्यवसाय और व्यवहार कौशल बनाने के लिए डिजाइन की गई स्किलसॉफ्ट शिक्षण सामग्री तक फ्री में पहुंच प्रदान करेगी.

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक को एसबीआई पेंशन फंड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स द्वारा रखी गई पूरी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति से मंजूरी मिल गई है. हालांकि यह रेगुलेटरी अनुमोदन प्राप्त होने के अधीन है.

NDTV

अडानी ग्रुप के नियंत्रण वाली मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयरधारकों ने कंपनी में नए निदेशकों की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गत दिसंबर में एनडीटीवी का अधिग्रहण करने के बाद अडानी ग्रुप ने इसके निदेशक मंडल में संजय पुगलिया और सेंथिल एस चेंगल्वरयन को निदेशक नियुक्त करने के साथ यू के सिन्हा और दीपाली बी गोयनका को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया था. कंपनी के शेयरधारकों ने इनकी नियुक्ति संबंधी प्रस्तावों को ई-मतदान के जरिये स्वीकृति दे दी.

HDFC Bank

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का अपनी ही अनुषंगी और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि इस विलय प्रस्ताव को स्वीकृति देने के लिए एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की 30 जून को अलग-अलग बैठक होगी. इस विलय के बारे में लगभग सारी मंजूरियां मिल चुकी हैं. विलय होने के बाद एचडीएफसी के शेयरों का लेनदेन 13 या 14 जुलाई से बंद हो जाएगा. अधिकतम 17 जुलाई से एचडीएफसी के शेयर एचडीएफसी बैंक के शेयरों के रूप में कारोबार करने लगेंगे.

Sbi Infosys Hdfc Bank Hdfc Stocks In Focus