scorecardresearch

HUL Outlook: 16 फीसदी गिरावट के बाद अब 25% मुनाफे का मौका, लक्स-रिन साबुन बेचने वाली एचयूएल में निवेश की सलाह दे रहे एक्सपर्ट

Hindustan Unilever के शेयर दो दिन में 5 फीसदी से अधिक टूटे हैं. बाजार के जानकार इसे निवेश के बेहतरीन मौका बता रहे हैं

Hindustan Unilever के शेयर दो दिन में 5 फीसदी से अधिक टूटे हैं. बाजार के जानकार इसे निवेश के बेहतरीन मौका बता रहे हैं

author-image
FE Online
एडिट
New Update
HUL outlook Hindustan Unilever share price tanks 16 percent YTD should you buy sell or hold know here what brokerage firm suggests

एचयूएल मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक की लिस्ट में नहीं है लेकिन ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है. (Image- HUL)

HUL Outlook: कंज्यूमर गुड्स की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan Unilever- HUL) के शेयर दो दिन में 5 फीसदी से अधिक टूटे हैं. साल 2022 में ही यह करीब 16 फीसदी कमजोर होकर एनएसई पर 1992.80 रुपये तक आ गया है. इस गिरावट के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें निवेश का मौका देख रहे हैं. उनका मानना है कि मौजूदा स्तर से इस शेयर में करीब 25 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एचयूएल में निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन मौजूदा वक्त में यह इसके टॉप पिक की लिस्ट में नहीं है. ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 25,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी अधिक है. यह एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जो सर्फ एक्सेल, रिन, लक्स लाइफबॉय, डव, फेयर एंड लवली और पॉन्ड्स जैसे उत्पादों की बिक्री करती है.

EPFO Interest Rate: पीएफ पर ब्याज दर में कटौती मौजूदा दौर की सच्चाई, वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश की सफाई

टॉप पिक की लिस्ट में नहीं लेकिन खरीदारी की रेटिंग बरकरार

Advertisment
  • ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक कमोडिटी में तेज इंफ्लेशन के चलते एचयूएल के कारोबार पर असर पड़ रहा है. इसके चलते ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के ईपीएस (प्रति शेयर आय) अनुमान में कटौती की है. हालांकि स्ट्रक्चरल रूप से कंपनी करी स्थिति में कोई बदलाव नहीं है.
  • पिछली कुछ तिमाहियों में कंज्यूमर गुड्स की अन्य कंपनियों के मुकाबले एचयूएल की आय उम्मीद से कम रही. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा हिस्सा साबुन, डिटर्जेंट और डिश वॉश का है और इनकी लागत में तेज उछाल के चलते कंपनी की आय प्रभावित हुई.

Banking Fraud Alert: चंद सेकंड में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, नहीं लगेगी भनक, इन हाई-टेक तरीके से होता है फ्रॉड

  • ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कंपनी की आय एक बार फिर बढ़ सकती है लेकिन अगले दो तिमाहियों तक अनिश्चितता बनी रहेगी.
  • मोतीलाल ओसवाल ने एचयूएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए 2500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. हालांकि यह ब्रोकरेज फर्म की टॉप पिक की लिस्ट में नहीं है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Hindustan Unilever