/financial-express-hindi/media/post_banners/HGi9RL93c8GI0mM4AudM.jpg)
HUL: हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ गया है.
HUL Q4FY23 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ गया है. मार्च तिमाही में कंपनी को 2552 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2327 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता ने कहा कि जियो पॉलिटिल टेंशन के चुनौतीपूर्ण माहौल, कमोडिटी की ऊंची कीमतों, महंगाई और बाजारों में सुस्ती के बीच HUL ने एक और साल मजबूत प्रदर्शन किया.
रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 15,053 करोड़
कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 15,053 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 13,584 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा है, हालांकि रेवेन्यू अनुमान से कुछ कमजोर रहा. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर का कुल खर्च बढ़कर 11,961 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,782 करोड़ रुपये था.
22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में हिंदुस्तान यूनिलीवर की परिचालन आय 15.49 फीसदी बढ़कर 59,443 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 51,472 करोड़ रुपये थी. कंपनी के बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने इसके पहले 17 नवंबर 2022 को 17 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.
EBITDA मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़ा
कंपनी का EBITDA मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 3471 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 90 अंक सालाना घटकर 23.7 फीसदी हो गया. EBITDA मार्जिन घटकर 23.3 फीसदी रहा है. कंपनी का फूड एंड रिफ्रेशमेंट सेग्मेंट में 3 फीसदी ग्रोथ रही है.