/financial-express-hindi/media/post_banners/umsy8hPqr3jEWODohV5j.jpg)
महंगाई से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद मार्च तिमाही में एचयूएल का ईबीआईटीडीए मार्जिन 24.6 फीसदी पर बना रहा.
HUL Result: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited- HUL) के निवेशकों को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 34 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है. पिछले साल नवंबर में 15 रुपये मिल चुके हैं और 19 रुपये के डिविडेंड की बोर्ड ने सिफारिश की है. यह जानकारी एचयूएल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.
एचयूएल ने मार्च 2022 में खत्म तिमाही के नतीजे आज यानी बुधवार 27 अप्रैल को जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही में एचयूएल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.34 फीसदी बढ़कर 2307 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2190 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू 10.21 फीसदी उछला है.
कंपनी के बोर्ड ने 19 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है. कंपनी नवंबर 2021 में 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दे चुकी है. इस प्रकार वित्त वर्ष 2021 -22 में निवेशकों को प्रति शेयर 34 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.
50 हजार करोड़ टर्नओवर वाली बनी पहली FMCG कंपनी
फाइलिंग के मुताबिक मार्च 2022 तिमाही में बिक्री से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12220 करोड़ रुपये से 10.21 फीसदी बढ़कर 13468 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष में एचयूएल 50 हजार करोड़ टर्न ओवर वाली कंपनी बन गई और इस माइलस्टोन को छूने वाली यह देश की पहली प्योर एफएमसीजी कंपनी है. महंगाई से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद मार्च तिमाही में ईबीआईटीडीए मार्जिन 24.6 फीसदी पर बना रहा.
FY22 में प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़ा
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो एचयूएल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.16 फीसदी बढ़कर 8892 करोड़ हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 7999 करोड़ रुपये था. वहीं ऑपरेशंस से रेवेन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर यह 46269 करोड़ रुपये से 11.24 फीसदी बढ़कर 51,472 करोड़ रुपये हो गया.
मस्क ने खरीदा Twitter और Tesla के 12% फिसल गए शेयर, जानिए निवेशक क्यों कर रहे बिकवाली
बोर्ड ने की डिविडेंड की सिफारिश
एचयूएल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि बोर्ड ने आज बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. इससे पहले कंपनी नवंबर 2021 में 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. इस प्रकार वित्त वर्ष 2021 -22 में निवेशकों को प्रति शेयर 34 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. एचयूएल के शेयरों की फेस वैल्यू एक रुपये है. आज बीएसई पर यह 2144.25 रुपये के भाव पर बंज हुआ है. इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 2,859.10 रुपये है जो 21 सितंबर 2021 का है.
(Input: BSE)