/financial-express-hindi/media/post_banners/b0lq6zGaZbi47VgIghfz.jpg)
Stocks to Watch: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट HUL, RIL, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, PVR, Hindustan Zinc, TCS, BHEL, Bata India, Sun Pharma, Can Fin Homes, L&T Tech, AU Small Finance Bank, KPI Green Energy, Jubilant FoodWorks, HDFC Life, JSW Steel, SBI Life, Bandhan Bank, RBL Bank, Atul, Coforge, IEX, JSW Energy, NELCO, Yes Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Reliance Industries
आज के कारोबार में Reliance Industries के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आज कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा HDFC Life, JSW Steel, LTIMindtree, Union Bank of India, Bandhan Bank, RBL Bank, Aether Industries, Atul, Coforge, DCM Shriram, Heritage Foods, JSW Energy, NELCO, Petronet LNG, Shakti Pumps और Tanla Platforms के भी तिमाही नतीजे आने हैं.
ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank
21 जनवरी यानी शनिवार को ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा SBI Life, UltraTech Cement, Yes Bank, IDFC First Bank, Dodla Dairy, Meghmani Organics और Punjab & Sind Bank के भी नतीजे शनिवार को आएंगे.
Hindustan Unilever
एफएमसीजी प्रमुख Hindustan Unilever का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11.7 फीसदी बढ़कर 2,505 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू में 16.3 फीसदी ग्रोथ रही और यह 15,228 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 7.9% बढ़कर 3,537 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन कच्चे माल की उच्च लागत से प्रभावित Q3FY23 में मार्जिन 180 bps YoY घटकर 23.2 फीसदी रहा.
PVR
मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 16.1 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल की समान अवधि में 10.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़कर 941 करोड़ रुपये रहा है. Q3FY23 में EBITDA 75 फीसदी बढ़कर 288.8 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही के लिए मार्जिन लगभग 4 अंक बढ़कर 30.7 फीसदी रहा.
Hindustan Zinc
हिंदुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 20 फीसदी गिरकर 2,156 करोड़ रुपये रहा, जो कमजोर रेवेन्यू और परिचालन आय के चलते हुआ है. रेवेन्यू 1.6 फीसदी घटकर 7,866 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 15.2 फीसदी गिरकर 3,707 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 760 बीपीएस घटकर 47.1 फीसदी हो गया. कंपनी FY23 के लिए 13 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी.
TCS
कनाडा के बिजनेस जेट निर्माता, बॉम्बार्डियर ने स्ट्रैटेजिक आईटी पार्टनर के रूप में TCS को चुना है. ताकि इसके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ड्राइव इनोवेशन में तेजी लाई जा सके.
BHEL
बीएचईएल को गुजरात के उकाई थर्मल पावर स्टेशन में स्टीम टर्बाइनों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.