/financial-express-hindi/media/post_banners/Yg9oIrf5xWz7Tb7Aj6b9.jpg)
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HUL के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)
HUL Stock Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HUL के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. आज कारोबार में HUL का शेयर करीब 4 फीसदी तक की तेजी के साथ 2237 रुपये तक पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 2145 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद आ गए. ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी की अर्निंग अनुमान से बेहतर रही है, हालांकि मार्जिन पर कुछ दबाव देखने को मिला है. कंपनी पर महंगाई का भी असर नियर टर्म में दिख सकता है.
मार्जिन में आगे भी रह सकता है दबाव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि HUL के 4QFY22 के लिए नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. हालांकि कंपनी पर अगले 2 से 3 तिमाही मार्जिन का दबाव देखने को मिल सकता है. बढ़ रही महंगाई इसकी एक वजह हो सकती है. कंपनी ने विज्ञापन पर खर्च घटाया है, जो कंपेनसेटिंग फैक्टर हो सकता है. पिछले दो साल में HUVR की आय ग्रोथ (ex-GSK) को बाधित करने वाले दो फैक्टर मटेरियल कास्ट में बढ़ोतरी और उम्मीद से कम प्रीमियम रहे हैं. ये दोनों फैक्टर कंपनी की 1HFY23E आय को भी बाधित कर सकते हैं.
ये हैं पॉजिटिव फैक्टर
हालांकि कुछ पॉजिटिव फैक्टर भी हैं. जैसे रूरल रिकवरी, रबी की अच्छी फसल होने से रूरल इनकम बढ़ेगी, सस्टेन एग्रो कमोडिटी इनफ्लेशन. कंपनी अपने सेकटर में बेहतर पोजिशन पर है और मार्केट शेयर बढ़ा रही है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2500 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2144 रुपये के लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
महंगाई और मार्जिन को लेकर मैनेजमेंट सतर्क
ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने HUL के शेयर में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 2550 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस से इसमें 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. हालांकि पहले ब्रोकरेज का टारगेट 2800 रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के ग्रॉस मार्जिन पर दबाव है, लेकिन कास्ट सेविंग के उपायों से यह चिंता आगे कुछ कम होगी. ब्रोकरेज हाउस ने FY23-24e के लिए EPS अनुमान में 9 फीसदी कटौती की है. ऐसा कमोडिटी की बढ़ रही कीमतों और एबिट मार्जिन कमजोर रहने के चलते किया है.
वहीं मॉर्गन स्टैनले ने HUL के शेयर पर इक्वल वेट रेटिंग देते हुए 2381 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ना पॉजिटिव फैक्टर है. मैनेजमेंट आगे बढ़ रही महंगाई, कमजोर वॉल्यूम और मार्जिन को लेकर सतर्क है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)