/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/mXqTYeStGBIIzSeWaDjv.jpg)
HUL Stock Price: आज के कारोबार में FMCG प्रमुख HUL के शेयरों में करीब 5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली.
Hindustan Unilever Stock Price: आज के कारोबार में एफएमसीजी प्रमुख HUL के शेयरों में करीब 5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली. आज शेयर टूटकर 2536 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ. जबकि गुरूवार को यह 2650 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो मिले जुले रहे हैं. कंपनी की रॉयल्टी में 80 अंकों की बढ़ोतरी हुई है और यह 2.65% से बढ़कर 3.45% फीसदी हो गया जो उसे पैरेंट कंपनी यूनिलीवर को पे करना है. हालांकि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन ब्रोकरेज हाउस को पसंद आया है और वे शेयर को लेकर बुलिश हैं.
बिजनेस में जारी रहेगी ग्रोथ
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HUL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3100 रुपये रखा है, जो आज के लो से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/FY24/FY25 के लिए EPS अनुमान में 2 फीसदी बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं. कंपनी को अपने पियर्स पर टेक्नोलॉजी के मामले में बढ़त है. कास्ट सेविंग के उपाय सफल साबित हो रहे हैं. बिजनेस में ग्रोथ बनी हुई है. रूरल रिकवरी और कमोडिटी की कीमतों में नरमी बिजनेस ग्रोथ के लिए प्रमुख पॉजिटिव फैक्टर हैं.
रूरल स्लोडाउन अब चिंता नहीं
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि उम्मीद है कि HUL जिस ग्रोथ ट्रैक पर है, वह आगे भी जारी रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार रूरल स्लोडाउन अब बीत चुका है, महंगाई में कमी आ रही है. सप्लाई चेन धीरे धीरे बेहतर होगी. पिछले दिनों बेहतर मानसून के चलते पैदावार अच्छी रही है. रूरल इनकम में बढ़ोतरी का फायदा कंपनी को होगा.
ग्लोबल ब्रोकरेज भी हैं पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HUL में आउटपरुॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट 2950 रुपये का रखा है. वहीं Citi ने खरीदारी की सलाह देते हुए 3050 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले दिनों महंगाई के चलते मार्जिन पर असर हुआ था, लेकिन अब कीमतों में नरमी है. रूरल रिकवरी का कंपनी को आगे फायदा मिलने वाला है. मैनेमेंट ने आगे बिजनेस में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद जताई है.
महंगाई का बुरा दौर बीत गया : HUL
तिमाही नतीजों पर HUL के CMD संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन का सिलसिला कायम रखा है. उन्होंने कहा कि HUL का बेहतर प्रदर्शन कंपनी की स्ट्रैटेजिक क्लेरिटी, उस अमल करने में मिली कामयाबी, हमारे ब्रॉन्ड की मजबूती और बेहतर वित्तीय प्रबंधन का नतीजा है. मेहता ने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि महंगाई का सबसे बुरा दौर पीछे छूट चुका है, आने वाले दिनों में कंज्यूमर डिमांड में रिकवरी देखने को मिल सकती है. उन्होंने भारत के FMCG सेक्टर के भविष्य पर भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि ये सेक्टर मीडियम से लॉन्ग टर्म में बेहतर प्रदर्शन करेगा और HUL जिम्मेदारी के साथ काम करते हुए लगातार बेहतर और प्रॉफिटेबल ग्रोथ हासिल करने में सफल रहेगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)