/financial-express-hindi/media/post_banners/6IcsjSAIuwf4lfWW3qVN.jpg)
FMCG कंपनी HUL के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद आज तेजी देखने को मिल रही है. (image: pixabay)
HUL Stock Price: FMCG कंपनी HUL के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 2 फीसदी उछलकर 2618 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 2568 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जो मिले जुले रहे हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़कर 2391 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और निवेश की सजाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए प्रीकोविड अनिगं बहुत मजबूत थी. कोविड के बाद अब बिजनेस में तेजी से रिकवरी आ रही है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HUL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 3000 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2566 रुपये की तुलना में इसमें करीब 17 फीसदी रिटर्न मिलने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस ने जून तिमाही के प्रदर्शन के आधार पर HUL के लिए FY23/FY24 EPS का अनुमान 6-7 फीसदी बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी लगातार ग्रोथ दिखा रही है और ग्रोथ पियर्स की तुलना में बेहतर है. बिजनेस में तेज रिकवरी है और जल्द ही प्रीकोविड लेवल हासिल हो सकता है.
ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने HUL के शेयर के लिए NEUTRAL रेटिंग दी है और टारगेट 2624 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि HUL का प्रदर्शन जून तिमाही में अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि महंगाई के चलते मार्जिन पर असर पड़ा है. रूरल मार्केट में वॉल्यूम ग्रोथ लगातार तीसरी तिमाही में कुछ सुस्त रहा है. हालांकि यह इंडस्ट्री ग्रोथ से बेहतर है. ब्रोकरेज ने पहले शेयर के लिए ADD रेटिंग दी थी, जिसे डाउनग्रेड कर दिया है.
ग्लोबल ब्रोकरेज की क्या है राय
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HUL के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और 2660 रुपसे का टारगेट दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस CITI ने 'Buy' की सलाह दी है और 2920 रुपये का टारगेट दिया है. अर्निंग अनुमान 1-5 फीसदी बढ़ा दिया है.
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने HUL पर 'इक्वल वेट' रेटिंग दी है और टारगेट 2230 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी पर महंगाई का दबाव रहेगा और आगे इसके चलते मार्जिन पर असर पड़ सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)