scorecardresearch

Huroon Global 500: वालमार्ट में 22 लाख कर्मचारी कर रहे हैं काम, टॉप 10 एंप्लायर में TCS भी शामिल

हुरून ग्लोबल 500 लिस्ट के मुताबिक दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों को रोजगार वालमार्ट उपलब्ध कराया है.

हुरून ग्लोबल 500 लिस्ट के मुताबिक दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों को रोजगार वालमार्ट उपलब्ध कराया है.

author-image
FE Online
New Update
Huroon Global 500 check here top 10 largest employer and smallest employer tcs in top 10 largest employer and walmart on top spot

वालमार्ट में 22 लाख लोग और TCS में 4.18 लाख लोग कार्यरत हैं.

Huroon Global 500 Top 10 Employers: हुरून ग्लोबल 500 लिस्ट के मुताबिक दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों को रोजगार वालमार्ट उपलब्ध कराती है. 43.25 हजार करोड़ डॉलर (31.62 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यू वाली वालमार्ट कंपनी करीब 22 लाख लोगों को रोजगार दिया हुआ है. दुनिया भर के टॉप 10 एंप्लॉयर में चार कंपनियां अमेरिका की है. दुनिया के टॉप 10 एंप्लॉयर की सूची में भारत की भी एक कंपनी शामिल है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) इस सूची में नौवें स्थान पर है. 13.9 हजार करोड़ डॉलर (10.16 लाख करोड़ रुपये) वैल्यू वाली टीसीएस में 4.18 लाख कर्मियों को रोजगार मिला हुआ है.

सबसे कम रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियों की बात करें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी Celtnon में सिर्फ 1942 लोगों को रोजगार मिला हुआ है. स्मालेस्ट एंप्लॉयर्स की बात करें तो 10 कंपनियों में सात अमेरिका की हैं.

500 कंपनियों में 4.3 करोड़ को रोजगार

Advertisment

हुरून ग्लोबल 500 में शामिल 500 कंपनियों में दुनिया भर के 4.3 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है. इस लिस्ट की 124 कंपिनयों में 1 लाख से अधिक कर्मचारियों को रोजगार दिया हुआ है जिसमें वालमार्ट ने सबसे अधिक लोगों 22 लाख लोगों को रोजगार दिया है. चीन की होन हाई प्रेसिसन इंडस्ट्री (फॉक्सकॉन) ने करीब 8 लाख लोगों को रोजगार दिया है. हुरून लिस्ट में शामिल 77 कंपनियों में 10 हजार से भी कम कंपनियां कार्यरत हैं.

TCS में 4.18 लाख कर्मियों को रोजगार

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस रोजगार देने के मामले में सूची में नौवें स्थान पर है. इस कंपनी में 4.18 कर्मचारी कार्यरत हैं. टाटा ग्रुप के मुनाफे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का करीब 75 फीसदी योगदान है और टाटा ग्रुप के मार्केट कैप में इसकी 80-85 फीसदी हिस्सेदारी है. टीसीएस का आईपीओ जुलाई 2004 में आया था और यह उस समय किसी प्राइवेट कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ था. टीसीएस के शेयर भाव शुक्रवार 15 जनवरी को एनएसई पर 3233.75 रुपये के भाव और बीएसई पर 3233.60 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.

Walmart Tcs