/financial-express-hindi/media/post_banners/Pc1uEnHwrbCowHusl5NH.jpg)
मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. (File Pic)
Hurun Global Rich List 2021: कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 2020 में पूरी दुनिया अस्त-व्यस्त रही, वहां अमीरों की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई. Hurun ने Global Rich List 2021 जारी कर दिया है. हुरुन की सूची में दुनिया भर के 3228 अरबपतियों को रखा गया है जिसमें भारत की तरफ से सबसे ऊपर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं. 8300 करोड़ डॉलर (6.05 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स हैं और एशिया के दूसरे सबसे अमीर. दुनिया भर के अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी को आठवें स्थान पर रखा गया है.
Hurun Report के मुताबिक Tesla के सीईओ Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. पहली बार इस सूची में मस्क को इस सूची में पहला स्थान मिला है. उनकी संपत्ति 19.7 हजार करोड़ डॉलर (14.41 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. पहली बार इस सूची में भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के तीन अरबपतियों को स्थान मिला है.
ये रहे देश के टॉप-5 अमीर
- हुरुन लिस्ट के मुताबिक भारत में सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी हैं. अंबानी की संपत्ति 8300 करोड़ डॉलर (6.05 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
- अंबानी के बाद इस सूची में 3200 करोड़ डॉलर (2.34 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी और परिवार को रखा गया है. गौतम अडाणी और परिवार दुनिया भर के अमीरों की सूची में 48वें स्थान पर हैं.
- दुनिया भर के टॉप 100 अमीरों की सूची में भारत से शिव नाडार एंड फैमिली को भी 2700 करोड़ डॉलर (1.94 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 58वें स्थान पर रखा गया है.
- भारतीय अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर 1900 करोड़ डॉलर (1.4 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी एन मित्तल को रखा गया है जो दुनिया भर के अमीरों की सूची में 104वें स्थान पर हैं.
- कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ सायरस पूनावाला देश के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं जिन्हें 1850 करोड़ डॉलर (1.35 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया भर के अमीरों की सूची में 113वें स्थान पर रखा गया है. वैक्सीन किंग पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक है.
विदेशी शेयरों में पैसा लगाकर बनना है अमीर! इन स्कीम पर रखें नजर, 5 साल में 3.5 गुना कर चुके हैं पैसा
बिल गेट्स चौथे पर, मस्क टॉप पर
- टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 19.7 हजार करोड़ डॉलर (14.41 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.
- मस्क के बाद सूची में अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस हैं जिनकी संपत्ति 18.9 हजार करोड़ डॉलर (13.82 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
- सूची में तीसरे स्थान पर 11.4 हजार करोड़ डॉलर (8.34 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ एलवीएमएच के बेर्नार्ड अर्नॉल्ट को रखा गया है.
- लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स सूची में चौथे स्थान पर और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं.
- गेट्स की संपत्ति 11 हजार करोड़ डॉलर (8.05 लाख करोड़ रुपये) और जुकरबर्ग की संपत्ति 10.1 हजार करोड़ डॉलर (7.39 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
- दिग्गज निवेशक वारेन बफे को 9100 करोड़ डॉलर (6.65 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ छठें स्थान पर रखा गया है.
- चीनी अरबपति झोंग शांशन को 8500 करोड़ डॉलर (6.21 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ सूची में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर रखा गया है.