/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/21/kGFBVtwHBMsMkLMTk6mx.jpg)
Hyundai Motor India : हुंडई मोटर इंडिया भारत में दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी के रूप में एक मजबूत बाजार स्थिति रखती है. (Reuters)
Hyundai Motor IPO Share to List : देश के बिगेस्ट आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का ग्रे मार्केट में प्रीमियम कुछ सुधरा है. शुक्रवार को जीएमपी निगेटिव में जाने के बाद आज 5 फीसदी के प्रीमियम पर दिख रहा है. यह आईपीओ ओवरआल 2.37 गुना भरा है. हालांकि रिटेल निवेशकों ने इसमें बहुत ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया है. 22 अक्टूबर को हुंडई का शेयर बीएसई और एनएसई पर (Hyundai India IPO Listing date) लिस्ट होगा. एक्सपर्ट का कहना है कि लिस्टिंग सुस्त हो सकता है, लेकिन लंबी अवधि के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.
लिस्टिंग पर कैसी होनी चाहिए स्टॉक स्ट्रैटेजी
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को 2.3 गुना का ठीक ठाक सब्सक्रिप्शन मिला है, हालांकि यह आईपीओ अपने आखिरी दिन पूरा सब्सक्राइब हुआ. मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कंपनी के स्टॉक के फ्लैट से सुस्त लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. आईपीओ का वैल्युएशन पूरी तरह से प्राइस्ड लगता रहा है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसलिए कंपनी को ऑफर से कोई इनकम हासिल नहीं होगी.
जबकि हुंडई मोटर इंडिया भारत में दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी के रूप में एक मजबूत बाजार स्थिति रखती है. एसयूवी पर इसका स्ट्रैटेजिक फोकस आशाजनक है. हालांकि ओवरआल मार्केट सेंटीमेंट और आईपीओ का साइज लिस्टिंग गेंस को प्रभावित कर सकता है. लॉन्ग टर्म आउटलुक और संभावित लिस्टिंग चुनौतियों से निपटने की क्षमता वाले निवेशक भविष्य में कंपनी के संभावित ग्रोथ के लिए लिस्टिंग के बाद अपने निवेश को बनाए रखने पर विचार कर सकते हैं. फिलहाल उम्मीद है कि स्टॉक की शुरूआत स्टेबल हो सकती है और हल्का फुल्का लिस्टिंग गेंस मिल सकता है. लेकिन हुंडई के मजबूत फंडामेंटल इसे लंबी अवधि के लिए निवेश का एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं.
GMP : 2050 रुपये पर लिस्टिंग के संकेत
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में बहुत ज्यादा क्रेज नहीं दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 5 फीसदी है. इस लिहाज से 1960 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में यह शेयर 2050 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है.
Subscription : 237% सब्सक्राइब
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 6.97 गुना भरा है. वहीं इसमें नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 0.60 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी कोटा कुल 0.50 गुना भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 1.74 गुना भरा है. ओवरआल यह आईपीओ 2.37 गुना या 237 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)