scorecardresearch

ICICI Bank Q2 Results: आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 5.2% बढ़कर 12,359 करोड़ हुआ, NII में 7.4% उछाल, मार्जिन स्थिर रहा

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 3.2% बढ़कर 13,357 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 12,948 करोड़ रुपये था.

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 3.2% बढ़कर 13,357 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 12,948 करोड़ रुपये था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
ICICI Bank new charges 2025 July 2025, ICICI ATM charges

ICICI Bank ने अपनी कई प्रमुख बैंकिंग सर्विसेज पर लागू चार्जेज में बड़े बदलाव किए हैं. Photograph: (File Photo : Reuters)

ICICI Bank FY26 Q2 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 3.2% बढ़कर 13,357 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 12,948 करोड़ रुपये था. स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक का पॉस्ट-टैक्स प्रॉफिट 5.2% बढ़कर 12,359 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11,746 करोड़ रुपये था.

NII में हुई बढ़ोतरी

बैंक की मुख्य आय यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 7.4% बढ़कर 21,529 करोड़ रुपये पहुंची, जिसकी वजह 10.6% की बढ़ोतरी थी. हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन थोड़ा घटकर 4.30% हो गया, पिछले साल 4.36% था. नॉन-इंटरेस्ट आय, यानी अन्य स्रोतों से होने वाली आमदनी (ट्रेज़री को छोड़कर), 13.2% बढ़कर 7,356 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन ट्रेज़री इनकम में गिरावट आई और यह 220 करोड़ रुपये पर आ गई, पिछले साल 680 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

बैंक की डिपॉजिट में बढ़ोतरी 9.1% रही. खराब कर्ज यानी ग्रॉस एनपीए का अनुपात 1.58% हो गया, जो जून में 1.67% और पिछले साल 1.97% था.

कुल प्रावधान यानी रिजर्व 914 करोड़ रुपये रह गया, सालाना आधार पर 1,233 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 1,815 करोड़ रुपये थे. बैंक की पूंजी पर्याप्तता 17.31% है, जिसमें कोर बफर 17.06% पर है.

ICICI Bank Results Icici Bank