/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/1tx9kXAsCuHSAA65scGz.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 1 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 1 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में ICICI Bank, Adani Enterprises, IREDA, Nestle India, Lupin, Oil India, Adani Total Gas, RITES, Man Industries, SKF India, Indian Overseas Bank, Newgen Software, RateGain Travel, Shree Cement, Atlantaa, Jaiprakash Associates शामिल हैं.
Adani Enterprises
कंपनी की सहायक कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट (ARTL) ने यशोधन हाइवेज (YHPL) और DRN इंफ्रास्ट्रक्चर (DRN) के साथ शेयर खरीद समझौता किया है, जिसके तहत वह YHPL में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके अलावा, कंपनी ने KN हाइवेज डेवलपमेंट और DRN इंफ्रास्ट्रक्चरके साथ भी ऐसा ही समझौता किया है ताकि KNHDPL में भी 100% हिस्सेदारी ले सके.
IREDA
कंपनी द्वारा मंजूर किए गए लोन में 86% की बढ़ोतरी हुई और यह 33,148 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 17,860 करोड़ रुपये था. लोन डिस्बर्समेंट (जारी किए गए लोन) में 54% की बढ़ोतरी हुई और यह 15,043 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 9,787 करोड़ रुपये था.
Nestle India
कंपनी ने भारत में अपने निवेश को और मजबूत किया है. इसके लिए Nestle India ने मिनिस्ट्री आफ फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्रीज (MoFPI) के साथ एक समझौता (MoU) किया है. इस समझौते का मकसद ओडीशा और अन्य मैन्युफैक्चरिंग लोकेशंस पर नए (ग्रीनफील्ड) और पुराने (ब्राउनफील्ड) प्रोजेक्ट्स में निवेश को तेजी से आगे बढ़ाना है.
Lupin
फार्मा कंपनी Lupin को US FDA (अमेरिका की दवा नियामक संस्था) से अपनी दवा Rivaroxaban for Oral Suspension के लिए मंजूरी मिल गई है. यह दवा Janssen Pharmaceuticals की Xarelto Oral Suspension के बायोइक्यूवैलेंट है.
Oil India
कंपनी ने GAIL (India) के साथ एक समझौता (MoU) किया है. इसका उद्देश्य प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में मिलकर काम करना और पूरे देश में क्लीनर एनर्जी की पहुंच को बढ़ाना है.
Adani Total Gas
पराग पारिख ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा 30 सितंबर से प्रभावी होगा. कंपनी फिलहाल नए CFO की नियुक्ति की प्रक्रिया में है.
RITES
ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग कंपनी RITES ने Etihad Rail के साथ एक समझौता (MoU) किया है. इसका उद्देश्य मोबिलिटी सेक्टर (परिवहन क्षेत्र) में यूएई और अन्य देशों में बिज़नेस को आगे बढ़ाना है.
Man Industries
पूंजी बाजार नियामक SEBI ने कंपनी से जुड़े पुराने मामलों (वित्त वर्ष 2015 से 2021 तक) का निपटारा कर दिया है. ये मामले मुख्य रूप से मेरिनो शेल्टर्स के साथ फाइनेंशियल स्टेटमेंट का समेकन न करने और अन्य प्रक्रियागत खामियों से जुड़े थे. SEBI ने कंपनी पर ₹25 लाख का जुर्माना लगाया है.