/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/k9bhRiWasSm4xmp0BF09.jpg)
चुनौतियों के बाद भी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज का भरेासा शेयर बाजार पर बढ़ने लगा है. (Image: pixabay)
Top Stock to Buy & Sell or Hold: शेयर बाजार में अब रिकवरी दिखने लगी है. कई सेक्टर इस साल रिटर्न के मामले में अब पॉजिटिव दिख रहे हैं. रेट हाइक, महंगाई, कमोडिटी की कीमतों में उतार चढ़ाव जैसी चुनौतियों के बाद भी अब एनालिस्ट बाजार के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. कोविड 19 के दौर में जहां एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस शेयरों में निवेश की सलाह से बच रहे हैं, अब यह ट्रेंड बदल रहा है. उनका भरोसा बाजार के साथ साथ क्वालिटी शेयरों पर बढ़ा है. Buy रेटिंग वाले शेयरों की संख्या बढ़ रही है. वहीं Sell रेटिंग वाले शेयर घटे है, जबकि Hold रेटिंग वाले शेयरों की संख्या स्टेबल है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनद रिसर्च रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि सबसे ज्यादा निवेश की सलाह किन शेयरों पर है. आगे किन सेक्टर और शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी में करंट लेवल से 13 फीसदी तेजी आ सकती है.
इन शेयरों को सबसे ज्यादा Buy रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक ICICI Bank के शेयर को 51 एनालिस्ट ने कवर किया है और 98 फीसदी से इस पर Buy रेटिंग दी है. L&T को भी 98 फीसदी की Buy रेटिंग मिली है. ITC को 97 फीसदी, SBI को 96 फीसदी और HDFC को भी 96 फीसदी की Buy रेटिंग मिली है.
नॉन निफ्टी शेयरों में TVS Motors को 60 फीसदी, Ashok Leyland को 83 फीसदी, ACC को 52 फीसदी, Ambuja Cements को 39 फीसदी और Havells को 54 फीसदी ने Buy रेटिंग दी है.
निफ्टी 50 के जिन शेयरों को सबसे कम एनालिस्ट ने Buy रेटिंग दी है, उनमें JSW Steel (24%), Wipro (33%), Shree Cement (38%), TCS (47%) और Asian Paints (48%) शामिल हैं.
Maruti Suzuki और Bajaj Auto को सबसे ज्यादा कपरेज मिली, जबकि Grasim Industries और Bajaj Finserv को सबसे कम कवरेज.
ये सेक्टर निवेश के लिए बेस्ट
एनालिस्ट का भरोसा बाजार पर बढ़ रहा है और उनका निफ्टी के लिए औसत टारगेट 19,717 है. इसमें 13 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी 50 के टॉप 10 शेयरों का योगदान इंडेक्स की तेजी में 72 फीसदी रहने का अनुमान है.
वहीं एनालिस्ट सबसे ज्यादा प्राइवेट बैंक सेक्टर पर बुलिश है. इसके अलावा Oil & Gas, NBFCs, टेक्नोलॉजी, PSU बैंक, टेलिकॉम, कंज्यूमर सेक्टर पर भी उनका भरोसा बना है. इस साल की बात करें तो इनमें से ज्यादातर सेक्टर में पॉजिटिव ग्रोथ आ चुकी है. Oil & Gas, आटो, कंज्यूमर, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में इस साल अबतक 18%, 18%, 14%, 11% और 8% रिटर्न मिला है.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी की उम्मीद
जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी की उम्मीद है, उनमें UPL (+36%), ONGC (+32%), HDFC Life Insurance (+28%), Axis Bank (+25%) और Bharti Airtel (+25%) शामिल हैं
इन शेयरों में गिरावट का अनुमान
जिन शेयरों में सबसे ज्यादा निगेटिव रिटर्न का अनुमान है, उनमें JSW Steel (-18%), Asian Paints (-4%), Eicher Motors (-3%), Coal India (-2%) और Wipro (-1%) शामिल हैं.