/financial-express-hindi/media/post_banners/loXXv91tzxCXFVGYCDUh.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ICICI Bank, NTPC, RIL, Tata Power, Larsen & Toubro, SpiceJet, Lupin, Mishtann Foods, Gufic Biosciences, Power Grid, KIMS, Kinetic Engineering, Rainbow Children's Medicare, Gallant Ispat, Laurus Labs, SpiceJet, Lupin, Mishtann Foods, Gufic Biosciences, Power Grid, KIMS, Kinetic Engineering, Rainbow Children's Medicare, Gallant Ispat, Laurus Labs जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
ICICI Bank
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में संदीप बख्शी को फिर से नियुक्त किये जाने को भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति 3 साल के लिए है. आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बख्शी की यह नियुक्ति 4 अक्टूबर, 2023 से 3 अक्टूबर, 2026 तक प्रभावी रहेगी. इसमें कहा गया है कि बैंक के शेयरधारकों ने पहले ही 3 और साल के लिए बख्शी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में अवसर तलाशने के लिए नायरा एनर्जी के साथ समझौता किया है. सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि एनजीईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित भार्गव और नायरा एनर्जी के प्रमुख (प्रौद्योगिकी) अमर कुमार ने दोनों पक्षों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. बयान में कहा गया कि हरित हाइड्रोजन तथा हरित ऊर्जा क्षेत्र में अवसर तलाशने के लिए एनजीईएल और नायरा एनर्जी ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर उसकी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 2,069.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि यह निवेश आरआरवीएल का मूल्यांकन करीब 100 अरब डॉलर (8.361 लाख करोड़ रुपये) रहने के आधार पर किया जा रहा है. रिलायंस ने कहा कि यह सौदा आरआरवीएल को देश में इक्विटी मूल्यांकन के आधार पर देश की शीर्ष चार कंपनियों में शामिल करता है; केकेआर की इस निवेश के बाद आरआरवीएल में हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो जाएगी.
Tata Power
यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन ने टाटा पावर रीन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) को तमिलनाडु में 4.3 गीगावाट क्षमता की विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 42.5 करोड़ डॉलर (3,521 करोड़ रुपये) की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दी है. यह परियोजना कंपनी की अनुषंगी इकाई लगा रही है. टीपीआरईएल ने बयान में कहा कि संयंत्र से पहला सौर मॉड्यूल उत्पादन साल के अंत तक होने और पहला सौर सेल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है.
Larsen & Toubro
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख ने अपनी बायबैक कीमत 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये प्रति शेयर करने की घोषणा की है. कंपनी द्वारा वापस खरीदे जाने के लिए प्रस्तावित इक्विटी शेयरों की अधिकतम संख्या भी 3,33,33,333 शेयरों से घटाकर 3,12,50,000 शेयर (2.22 फीसदी) कर दी गई है.