/financial-express-hindi/media/post_banners/uHupivxwvPzLNQkmdOA0.jpg)
The bank claims to have made higher than required provisioning due to change in policy for non-performing advances.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़ कर 4,747.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. प्राइवेट सेक्टर के दूसरे बड़े इस बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर नेट प्रॉफिट 4616.02 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नेट प्रॉफिट से 77 फीसदी ज्यादा है.
बैंक की आय में गिरावट
हालांकि बैंक की कुल आय घट गई है. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में बैंक को 26,067 करोड़ रुपये की आय हुई थी लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष में की पहली तिमाही में यह गिर कर 24,379 करोड़ रुपये हो गई. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को अपनी फाइलिंग में बताया है कि इसका कुल प्रॉविजन घट कर 2,852 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि एक साल पहले यह 7,594 करोड़ रुपये था.