/financial-express-hindi/media/post_banners/3BnKffqorOt9gIdv15PN.webp)
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.
ICICI Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 31.43 फीसदी बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. स्टैंडअलोन आधार पर बैंक ने सितंबर तिमाही में 37.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,557.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह आंकड़ा 5,510.95 करोड़ रुपये था.
कुल आय 31,088 करोड़ रुपये
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 31,088 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कुल खर्च 18,027 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,408 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान बैंक का फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान घटकर 1,644.52 करोड़ रुपये हो गया जो साल भर पहले 2,713.48 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि जून तिमाही के 1,143.82 करोड़ रुपये की तुलना में यह अधिक रहा. शुक्रवार को बीएसई पर बैंक का शेयर 2.13 फीसदी बढ़कर 907.15 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि बेंचमार्क पर 0.18 फीसदी की तेजी थी.
इस खबर को अभी अपडेट किया जा रहा है..