/financial-express-hindi/media/post_banners/4aeLDRAfm7Ybh1B5mSSm.jpg)
ICICI Bank Q2 FY24 Results: सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24 फीसदी बढ़कर 18,308 करोड़ रुपये हो गया.
ICICI Bank Q2 FY24 Results, Net profit Jumps 36 per cent YoY to Rs 10,261 Crore: आईसीआईसीआई बैंक ने 30 सितंबर 2023 को खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़कर 10,261 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने पिछले दिन शेयर बाजारों को यह सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 7,558 करोड़ रुपये रहा था.
नेट इंटरेस्ट इनकम 24% बढ़ा
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24 फीसदी बढ़कर 18,308 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में नेट इंटरेस्ट इनकम 14,787 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.53 फीसदी हो गया जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में यह 4.31 फीसदी था.
एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार
बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. सितंबर के अंत तक ग्रॉस एनपीए घटकर 2.48 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 3.19% और चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में 2.76 फीसदी था. नेट एनपीए रेश्यो घटकर 0.43 फीसदी हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 0.61 फीसदी और इस साल जून तिमाही में 0.48% था. एकीकृत आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़कर 10,896 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8,007 करोड़ रुपये था.
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का कुल आय एक साल पहले की समान अवधि में 31,088 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2022 तिमाही में बैंक द्वारा अर्जित ब्याज 26,033 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,920 करोड़ रुपये हो गया.