scorecardresearch

ICICI Bank Q3 Results: बैंक का तीसरी तिमाही में मुनाफा 17% बढ़ा, आय में भी इजाफा

ICICI Bank Q3 Results Update: ICICI बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 17.73 फीसदी के उछाल के साथ 5,498.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

ICICI Bank Q3 Results Update: ICICI बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 17.73 फीसदी के उछाल के साथ 5,498.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

author-image
FE Online
New Update
ICICI Bank Q3 Results bank profit increased 17 percent income also grows

ICICI बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 17.73 फीसदी के उछाल के साथ 5,498.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

ICICI Bank Q3 Results in hindi: ICICI बैंक ने शनिवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 17.73 फीसदी के उछाल के साथ 5,498.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह एक साल पहले की अवधि में 4,670.10 करोड़ रुपये पर था. स्टैंडअलोन आधार पर, देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक को समीक्षाधीन तिमाही में 19.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,939.59 करोड़ का पोस्ट-टैक्स प्रॉफिट हुआ है. यह अक्टूबर-दिसंबर 2019 की अवधि में 4.146.46 करोड़ रुपये पर था.

कुल खर्च कम हुआ

बैंक की कुल आय एक साल पहले की 23,638 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,416 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जबकि उसका कुल खर्च कम होकर 15,596 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले 16,089 करोड़ था.

Advertisment

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) अनुपात 4.38 फीसदी पर था. लेकिन यह 5.42 फीसदी पर होता, अगर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला नहीं होता, जिसमें बैंकों को लोन पुनर्भुगतान मोरेटोरियम के आखिर में नॉन-पेइंग लोन अकाउंट्स को एनपीए के तौर पर क्वालिफाई नहीं करने के लिए कहा गया था.

BitCoin समेत सभी प्राइवेट करेंसीज पर लगेगी रोक, चालू बजट सत्र में आएगा बिल

कुल प्रावधान बढ़ा

बैंक के कुल प्रावधान एक साल पहले की अवधि के 2,083 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,741 करोड़ पर पहुंच गए. लेकिन एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इससे पिछली तिमाही के 2,995 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है. बयान में कहा गया है कि 30 दिसंबर 2020 की तारीख को, बैंक का कुल कोविड-19 से संबंधित प्रावधान 9,984.46 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 3,509.46 करोड़ रुपये का कंटिजेंसी प्रोविजन शामिल है. इसमें कहा गया है कि बैंक के पास मौजूद प्रावधान आरबीआई की जरूरत के मुताबिक ज्यादा है और बैंक की कैपिटल और लिक्विडिटी की स्थिति मजबूत है.

इससे पिछली तिमाही में ICICI बैंक का शुद्ध लाभ एकल आधार पर 4,251 करोड़ रुपये के साथ छह गुना से ज्यादा बढ़ा. बैंक ने साल 2019-20 की इसी तिमाही में 655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. समीक्षावधि में उसकी एकल आधार पर परिचालन आय 23,650.77 करोड़ रुपये रही थी. पिछले साल इसी तिमाही में यह 22,759.52 करोड़ रुपये थी.

Icici Bank