/financial-express-hindi/media/post_banners/maFwrCgT0D3CpX6Uu3rp.jpg)
The deepest cuts were made on deposits with maturities of less than one year, with FDs maturing in one year or longer took smaller rate cuts.
ICICI बैंक का 2019-20 की चौथी तिमाही का एकल शुल्क लाभ 26 फीसदी बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.ICICI Bank Q4 Results: निजी क्षेत्र के ICICI बैंक का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकल शुल्क लाभ 26 फीसदी बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 23,443.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,913.82 करोड़ रुपये थी.
बैंक का NPA कितना रहा ?
संपत्ति के मोर्च पर बात की जाए, तो 31 मार्च, 2020 तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 5.53 फीसदी थीं. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 6.70 फीसदी था. इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.41 फीसदी पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.06 प्रतिशत के स्तर पर था.
2019-20 की तीसरी तिमाही का मुनाफा
इससे पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में ICICI बैंक का एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 4,146.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,604.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बैंक की कुल आय 17.23 फीसदी बढ़कर 23,638.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये थी.
तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का घटकर 5.95 फीसदी पर आ गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7.75 फीसदी थीं. इस दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.77 फीसदी रहा. इससे पिछली तिमाही में यह 3.64 फीसदी और इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3.40 फीसदी था.
(Input: PTI)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us