scorecardresearch

ICICI Bank दे सकता है 50% रिटर्न, इन वजहों से ब्रोकरेज हुए बुलिश, क्या आपके पोर्टफोलियो में है स्टॉक?

ब्रोकरेज हाउस ICICI Bank के शेयर को लेकर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. शेयर पर जो टारगेट है, उस लिहाज से इसमें करंट प्राइस से 50 फीसदी तेजी आ सकती है.

ब्रोकरेज हाउस ICICI Bank के शेयर को लेकर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. शेयर पर जो टारगेट है, उस लिहाज से इसमें करंट प्राइस से 50 फीसदी तेजी आ सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ICICI Bank दे सकता है 50% रिटर्न, इन वजहों से ब्रोकरेज हुए बुलिश, क्या आपके पोर्टफोलियो में है स्टॉक?

बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो प्राइवेट बैंक सेक्टर बेहतर पोजिशन में है. (image: pixabay)

ICICI Bank Stock Price: मौजूदा समय में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति है. नियर टर्म में जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते यह वोलेटिलिटी बढ़ सकती है, लेकिन बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है. मैक्रो लेवल पर डाटा बेहतर हो रहे हैं. कोरोना महामारी से उबरकर देश इकोनॉमिक रिकवरी के रास्ते पर है. इसका फासदा आने वाले दिनों में बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा. बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो प्राइवेट बैंक सेक्टर और बेहतर पोजिशन में है. अगर इस सेक्टर से किसी मजबूत शेयर की तलाया है तो ICICI Bank पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI Bank के शेयर को लेकर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का इस पर जो टारगेट है, उस लिहाज से इसमें करंट प्राइस से 50 फीसदी तेजी आ सकती है.

बेहतर एसेट क्वालिटी

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस में कटौती की है. ब्रोकरेज ने अब शेयर के लिए 1050 रुपये का टारगेट दिया है, जो पहले 1125 रुपये था. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर है और ग्रोथ आउटलुक मजबूत बना हुआ है. शेयर का करंट प्राइस 702 रुपये है, इस लिहाज से इसमें 50 फीसदी रिटर्न हासिल हो सकता है.

मुनाफा बेहतर, डिस्बर्समेंट में तेजी

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने भी ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और 970 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि निजी सेक्टर में यह लीडिंग पोजिशन पर है. सेक्टर में सभी बैंकों का मुनाफा सुधरा है और डिस्बर्समेंट में भी सुधार हुआ है. रिटेल डिस्बर्समेंट में मजबूत ग्रोथ है. आटो लोन भी पिक हुआ है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वर्किंग कैपिटल डिमांड बढ़ने के चलते कॉरपोरेट डिमांड भी मजबूत होगी. बैंक का फोकस कोर आपरेटिंग प्रॉफिट पर है. साथ ही क्रेडिट कास्ट को कोर आपरेटिंग प्रॉफिट का 25 फीसदी पर रखने का लक्ष्य है. कस्टमर बेस मजबूत है, डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशंस में भी बैंक की स्थिति बेहतर है. ऐसे में रिकॉर्ड हाई से करीब 18 से 20 फीसदी सस्ते हो चुके शेयर में निवेश का अच्छा मौका है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Banking Stocks Investment Portfolio Stock Market Investment Icici Bank